चंडीगढ़: पंजाब के गवर्नर और चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने सभी अफसरों को हिदायत दी कि अगर कोरोना को लेकर शहर में स्थिति खराब होती है तो सख्ती करनी होगी. कोरोना प्रोटोकॉल के पालन को लेकर उन्होंने लोगों के बीच बढ़ती लापरवाही को लेकर चिंता व्यक्त की.
बदनौर ने शहरवासियों से अपील की कि वे कोरोना प्रोटोकॉल की पूरी तरह से पालना करें. मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और अपने हाथों को बार-बार सैनिटाइज करते रहें. उन्होंने कहा कि अगर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती रही तो नाइट कर्फ्यू, बाजारों काे बंद करने और सीमाओं को सील करने पर विचार किया जाएगा. उन्होंने लोगों से प्रशासन से सहयोग करने की अपील की. इसके अलावा प्रशासक ने शादी समारोहों और अन्य सम्मेलनों में मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था करने को कहा.
शुक्रवार काे आए 69 मामले
शुक्रवार को चंडीगढ़ में कोरोना के 69 मामले आना अलार्मिंग है. ये लगातार बढ़ रहे हैं और इसके साथ ही अब तक शहर में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 21659 हो गया है. वर्तमान में 322 एक्टिव केस हैं जबकि अब तक कुल 351 की मौत संक्रमण से हो चुकी है. शुक्रवार को 26 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
कोरोना का नया स्ट्रेन ज्यादातर खतरनाक है. PGI के डायरेक्टर डाॅ. जगत राम ने शुक्रवार को हुई मीटिंग में ये बात कही. वहीं PGI से डाॅ. मिनी ने कहा कि कुल 130 सैंपल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे में भेजे हैं ताकि नए स्ट्रेन को लेकर जानकारी मिल सके. हालांकि इसको लेकर अभी तक फाइनल रिपोर्ट नहीं आई है. डाॅक्टर्स के मुताबिक वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि ये स्ट्रेन अलग है या नहीं.
ये भी पढ़ें- 1 मार्च से शुरू होगा वैक्सीनेशन का तीसरा चरण, इन लोगों को लगेगा टीका