ETV Bharat / city

किसानों की पेमेंट को लेकर धरने पर बैठेंगे अभय चौटाला

इनेलो नेता अभय चौटाला ने किसानों के मुद्दे पर प्रदेश की बीजेपी और जेजेपी सरकार को घेरा है. उन्होंंने कहा है कि सरकार किसानों का बकाया पेमेंट जल्द करे.

Abhay Chautala will do dharna against state government  on farmers payments issue
अभय चौटाला, इनेलो नेता
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 5:30 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में किसानों की फसलों की बकाया पेमेंट पर राजनीति शुरू हो गई है. इनेलो नेता और विधायक अभय चौटाला इस मुद्दे को लेकर सिरसा के सचिवालय पर मंगलवार को धरना देंगे. उन्होंने कहा कि जब तक किसानों का बकाया पैसा सरकार नहीं दे देती उनका धरना जारी रहेगा. अभय चौटाला ने सोमवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई मुद्दों को लेकर बीजेपी-जेजेपी सरकार को निशाने पर लिया.

बकाया पेमेंट पर सरकार को घेरा

अभय चौटाला ने कहा कि पिछले साल 95 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई थी, जबकि अभी तक 75 लाख मीट्रिक टन की खरीद हुई है. अभय चौटाला ने कहा कि अब हरियाणा सरकार हिमाचल प्रदेश, राजस्थान समेत पड़ोसी राज्यों के किसानों से खरीद करेगी और इसमें बड़ा गड़बड़झाला होगा. अभय चौटाला ने कहा कि पड़ोसी राज्यों से सस्ते में गेहूं लेकर अपने चहेते लोगों से महंगे दाम पर सरकार खरीदेगी और फायदा पहुंचाएगी.

धरने पर बैठेंगे अभय चौटाला, क्लिक कर देखें वीडियो

पेमेंट लेट करके ब्याज लिया जा रहा है- अभय

अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार हरियाणा में किसानों पर रजिस्ट्रेशन के लिए दबाव डालती है जबकि बाहर के किसानों से हो रही खरीद का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं होता. अभय ने आरोप लगाया कि किसानों की पेमेंट लेट करके बैंकों से ब्याज के नाम पर 100 करोड़ रुपये कमाया जा रहा है. इसमें कौन शामिल है. जल्द तथ्यों के साथ इसका खुलासा करेंगे.

किसानों का भुगतान बकाया- अभय

अभय चौटाला ने हरियाणा सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि अभी तक 54 हजार किसानों के खातों में पेमेंट हुई है जबकि हरियाणा में 16 लाख किसान हैं जो कि केवल 4% बनता है. उन्होंने कहा कि सरसों का 2900 करोड़ रुपये ही अभी तक सरकार ने किसानों को दिया है जबकि 3600 करोड़ की खरीद हुई थी, ऐसे में 700 करोड़ रुपये अभी भी बकाया हैं.

उन्होंने कहा कि चने की खरीद भी सरकार अभी तक शुरू नहीं करवा पाई है. इन सभी मुद्दों को लेकर सिरसा के जिला सचिवालय में धरने पर बैठेंगे. अभय चौटाला ने कहा कि आज वो खरीद को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी मुलाकात करेंगे और उनके सामने ये सभी बातों को रखेंगे.

बड़ौदा उपचुनाव लड़ेगी इनेलो

अभय चौटाला ने कहा कि इनेलो बड़ौदा उपचुनाव में अपना उम्मीदवार उतारेगी और मजबूती से चुनाव लड़ेगी. शराब घोटाले पर अभय चौटाला ने कहा कि उन्हें अनिल विज पर पूरा भरोसा है. अनिल विज दूध का दूध और पानी का पानी करवाएंगे.

ये भी पढ़ें- करनाल: IIWBR ने तैयार की गेहूं की 15 किस्में, कम पानी से होगा भरपूर मुनाफा

चंडीगढ़: हरियाणा में किसानों की फसलों की बकाया पेमेंट पर राजनीति शुरू हो गई है. इनेलो नेता और विधायक अभय चौटाला इस मुद्दे को लेकर सिरसा के सचिवालय पर मंगलवार को धरना देंगे. उन्होंने कहा कि जब तक किसानों का बकाया पैसा सरकार नहीं दे देती उनका धरना जारी रहेगा. अभय चौटाला ने सोमवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई मुद्दों को लेकर बीजेपी-जेजेपी सरकार को निशाने पर लिया.

बकाया पेमेंट पर सरकार को घेरा

अभय चौटाला ने कहा कि पिछले साल 95 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई थी, जबकि अभी तक 75 लाख मीट्रिक टन की खरीद हुई है. अभय चौटाला ने कहा कि अब हरियाणा सरकार हिमाचल प्रदेश, राजस्थान समेत पड़ोसी राज्यों के किसानों से खरीद करेगी और इसमें बड़ा गड़बड़झाला होगा. अभय चौटाला ने कहा कि पड़ोसी राज्यों से सस्ते में गेहूं लेकर अपने चहेते लोगों से महंगे दाम पर सरकार खरीदेगी और फायदा पहुंचाएगी.

धरने पर बैठेंगे अभय चौटाला, क्लिक कर देखें वीडियो

पेमेंट लेट करके ब्याज लिया जा रहा है- अभय

अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार हरियाणा में किसानों पर रजिस्ट्रेशन के लिए दबाव डालती है जबकि बाहर के किसानों से हो रही खरीद का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं होता. अभय ने आरोप लगाया कि किसानों की पेमेंट लेट करके बैंकों से ब्याज के नाम पर 100 करोड़ रुपये कमाया जा रहा है. इसमें कौन शामिल है. जल्द तथ्यों के साथ इसका खुलासा करेंगे.

किसानों का भुगतान बकाया- अभय

अभय चौटाला ने हरियाणा सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि अभी तक 54 हजार किसानों के खातों में पेमेंट हुई है जबकि हरियाणा में 16 लाख किसान हैं जो कि केवल 4% बनता है. उन्होंने कहा कि सरसों का 2900 करोड़ रुपये ही अभी तक सरकार ने किसानों को दिया है जबकि 3600 करोड़ की खरीद हुई थी, ऐसे में 700 करोड़ रुपये अभी भी बकाया हैं.

उन्होंने कहा कि चने की खरीद भी सरकार अभी तक शुरू नहीं करवा पाई है. इन सभी मुद्दों को लेकर सिरसा के जिला सचिवालय में धरने पर बैठेंगे. अभय चौटाला ने कहा कि आज वो खरीद को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी मुलाकात करेंगे और उनके सामने ये सभी बातों को रखेंगे.

बड़ौदा उपचुनाव लड़ेगी इनेलो

अभय चौटाला ने कहा कि इनेलो बड़ौदा उपचुनाव में अपना उम्मीदवार उतारेगी और मजबूती से चुनाव लड़ेगी. शराब घोटाले पर अभय चौटाला ने कहा कि उन्हें अनिल विज पर पूरा भरोसा है. अनिल विज दूध का दूध और पानी का पानी करवाएंगे.

ये भी पढ़ें- करनाल: IIWBR ने तैयार की गेहूं की 15 किस्में, कम पानी से होगा भरपूर मुनाफा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.