ETV Bharat / city

अग्निपथ योजना के विरोध में अभय चौटाला ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, बोले- सेना को कमजोर करना चाहती है सरकार

इंडियन नेशनल लोकदल के विधायक अभय चौटाला ने केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना का विरोध किया (Abhay Chautala on Agnipath Scheme) है. जिसके खिलाफ उन्होंने राज्यपाल के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा है.

Abhay Chautala on Agnipath Scheme
अग्निपथ योजना के खिलाफ इनेलो
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 1:39 PM IST

चंडीगढ़: केंद्र सरकार की अग्निपथ नीति के विरोध में देशभर में अभी भी युवा जहां अपना विरोध जता रहे हैं तो वहीं राजनीतिक दल भी इस मुद्दे पर लगातार अपनी आवाज को उठा रहे हैं. इसी के तहत इंडियन नेशनल लोकदल (Indian National Lok Dal Haryana) के विधायक अभय चौटाला के नेतृत्व में इनेलो के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को इस नीति के विरोध में ज्ञापन सौंपा. मीडिया से मुखातिब होते हुए अभय चौटाला ने कहा कि अग्निपथ व अग्निवीर का नया एजेंडा बीजेपी की केंद्र सरकार लाई (Abhay Chautala on Agnipath Scheme) है.

अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार द्वारा पहले भी इस तरह का एक ऐसा ही एजेंडा लाया गया था जिसका किसानों ने लगातार एक साल तक विरोध किया था. उन्होंने कहा अगर उस पर भी पहले संसद में चर्चा हुई होती तो इतना विरोध न होता. उन्होंने कहा कि पहले भी सरकार कृषि कानून इसलिए लाई थी क्योंकि वे देखना चाहते थे कि किसान कितना लंबा विरोध कर सकते हैं. आज इस देश के जवान को देखना चाहते हैं.

अग्निपथ योजना के खिलाफ इनेलो, निकाय चुनाव के नतीजों को लेकर जेजेपी और कांग्रेस पर वार

उन्होंने कहा कि अगर देश के जवान 4 साल के लिए भर्ती किए जाएंगे. पेंशन व एक्स सर्विसमैन का उसको लाभ न मिले तो फिर कोई भी सैनिक देश की सीमा पर नहीं लड़ेगा. उन्होंने कहा कि 4 साल में कोई ट्रेनिंग नहीं हो सकती, हर किसी की 1 साल 6 माह में छोटी मोटी ट्रेनिंग होती है और कम से कम एक सैनिक को बनने में 5 से 6 साल लग जाते (Abhay Chautala on bjp) हैं. उन्होंने कहा कि हमने आज अमेरिका व रशिया का हाल देख लिया है. ये हमारी फौज को भी कमजोर करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि देश के युवाओं को आंदोलन करना पड़े.

ये भी पढ़ें: Agnipath Protest in Haryana: अग्निपथ के खिलाफ धरने पर बैठी खापें, युवाओं से भर्ती में ना जाने की अपील

वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा अग्निवीरों को गारंटीड नौकरी देने के सवाल के जवाब में अभय चौटाला ने कहा कि इनपर कौन विश्वास करता है. 2024 में चुनाव होगा व भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ हो (Abhay Chautala on Haryana Urban Body Election Result) जाएगा. 4 साल में हमारा राज होगा. निकाय चुनाव के नतीजों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में अभय चौटाला ने कहा की इनेलो को जो कहत थे खत्म हो गई है उनसे इस बारे में पूछो शहरों के चुनावों में हमारे 5 लोग जीतकर आए हैं. हर जगह हमारे 2 से 5 तक पार्षद जीते है. हमारा 15 प्रतिशत वोट बैंक है जबकि पिछली बार डेढ़ प्रतिशत था. अगली बार 35 प्रतिशत के साथ इस प्रदेश में सरकार बनाएंगे.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग सरकार बनाने का दावा करते थे उनकी फूंक निकल गई है. जहां हुड्डा कहते थे 3 जिलों में हमारा वर्चस्व है वह कहीं दिखाई नहीं दिया, जमानत भी जब्त हो (Haryana Urban Body Election Result) गई. अभय चौटाला ने कहा कि सिरसा में जो खुद को बड़े चौधरी मानते थे उनकी भी फूंक निकल गई. डबवाली व रानियां में नगरपालिका हम जीते हैं. उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद में 8 पार्षद जीते हैं. वाईस प्रेजिडेंट हमारा ही बनेगा.

ये भी पढ़ें: निकाय चुनाव में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की जीत, कांग्रेस को दिखाया आईना: दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़: केंद्र सरकार की अग्निपथ नीति के विरोध में देशभर में अभी भी युवा जहां अपना विरोध जता रहे हैं तो वहीं राजनीतिक दल भी इस मुद्दे पर लगातार अपनी आवाज को उठा रहे हैं. इसी के तहत इंडियन नेशनल लोकदल (Indian National Lok Dal Haryana) के विधायक अभय चौटाला के नेतृत्व में इनेलो के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को इस नीति के विरोध में ज्ञापन सौंपा. मीडिया से मुखातिब होते हुए अभय चौटाला ने कहा कि अग्निपथ व अग्निवीर का नया एजेंडा बीजेपी की केंद्र सरकार लाई (Abhay Chautala on Agnipath Scheme) है.

अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार द्वारा पहले भी इस तरह का एक ऐसा ही एजेंडा लाया गया था जिसका किसानों ने लगातार एक साल तक विरोध किया था. उन्होंने कहा अगर उस पर भी पहले संसद में चर्चा हुई होती तो इतना विरोध न होता. उन्होंने कहा कि पहले भी सरकार कृषि कानून इसलिए लाई थी क्योंकि वे देखना चाहते थे कि किसान कितना लंबा विरोध कर सकते हैं. आज इस देश के जवान को देखना चाहते हैं.

अग्निपथ योजना के खिलाफ इनेलो, निकाय चुनाव के नतीजों को लेकर जेजेपी और कांग्रेस पर वार

उन्होंने कहा कि अगर देश के जवान 4 साल के लिए भर्ती किए जाएंगे. पेंशन व एक्स सर्विसमैन का उसको लाभ न मिले तो फिर कोई भी सैनिक देश की सीमा पर नहीं लड़ेगा. उन्होंने कहा कि 4 साल में कोई ट्रेनिंग नहीं हो सकती, हर किसी की 1 साल 6 माह में छोटी मोटी ट्रेनिंग होती है और कम से कम एक सैनिक को बनने में 5 से 6 साल लग जाते (Abhay Chautala on bjp) हैं. उन्होंने कहा कि हमने आज अमेरिका व रशिया का हाल देख लिया है. ये हमारी फौज को भी कमजोर करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि देश के युवाओं को आंदोलन करना पड़े.

ये भी पढ़ें: Agnipath Protest in Haryana: अग्निपथ के खिलाफ धरने पर बैठी खापें, युवाओं से भर्ती में ना जाने की अपील

वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा अग्निवीरों को गारंटीड नौकरी देने के सवाल के जवाब में अभय चौटाला ने कहा कि इनपर कौन विश्वास करता है. 2024 में चुनाव होगा व भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ हो (Abhay Chautala on Haryana Urban Body Election Result) जाएगा. 4 साल में हमारा राज होगा. निकाय चुनाव के नतीजों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में अभय चौटाला ने कहा की इनेलो को जो कहत थे खत्म हो गई है उनसे इस बारे में पूछो शहरों के चुनावों में हमारे 5 लोग जीतकर आए हैं. हर जगह हमारे 2 से 5 तक पार्षद जीते है. हमारा 15 प्रतिशत वोट बैंक है जबकि पिछली बार डेढ़ प्रतिशत था. अगली बार 35 प्रतिशत के साथ इस प्रदेश में सरकार बनाएंगे.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग सरकार बनाने का दावा करते थे उनकी फूंक निकल गई है. जहां हुड्डा कहते थे 3 जिलों में हमारा वर्चस्व है वह कहीं दिखाई नहीं दिया, जमानत भी जब्त हो (Haryana Urban Body Election Result) गई. अभय चौटाला ने कहा कि सिरसा में जो खुद को बड़े चौधरी मानते थे उनकी भी फूंक निकल गई. डबवाली व रानियां में नगरपालिका हम जीते हैं. उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद में 8 पार्षद जीते हैं. वाईस प्रेजिडेंट हमारा ही बनेगा.

ये भी पढ़ें: निकाय चुनाव में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की जीत, कांग्रेस को दिखाया आईना: दुष्यंत चौटाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.