ETV Bharat / city

आम आदमी पार्टी ने की ग्राम संपर्क अभियान की शुरुआत, 4 सह संगठन मंत्रियों की नियुक्ति - आप में पदाधिकारियों की नियुक्ति

जून में हुए निकाय चुनाव के बाद अब आम आदमी पार्टी ने अगले चुनाव के लिए कमर कस ली है. इसी सिलसिले में पार्टी ने चार सह संगठन मंत्रियों की नियुक्ति की है. हरियाणा में पंचायत चुनाव (Haryana AAP Panchayat Election Preparation) को देखते हुए ये संगठन मंत्री हर गांव और वार्ड में जाकर संगठन को मजबूत करते हुए ग्राम संपर्क अभियान की शुरुआत करेंगे.

Haryana Aam Aadmi Party Panchayat Election Preparation
हरियाणा आम आदमी पार्टी पंचायत चुनाव तैयारी
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 10:09 PM IST

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी ने आगामी पंचायत चुनाव और जिला परिषद चुनाव के लिए तैयारी अभी से शुरू कर दी है. हरियाणा में गांव और वार्ड स्तर पर संगठन मजबूती के लिए सोमवार को चार सह संगठन मंत्रियों की जिम्मेदारी तय की गई है. इनके जरिए प्रदेश के हर गांवों और वार्डों में आम आदमी पार्टी को मजबूत किया जाएगा. इसी के तहत हरियाणा में पंचायत चुनाव (Haryana Panchayat election) को देखते हुए पार्टी ने ग्राम संपर्क अभियान की भी शुरुआत कर दी है.

आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी और राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता के निर्देशानुसार संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर गौड़ ने सह-संगठन मंत्रियों की नियुक्ति तय की है. इसके तहत मध्य हरियाणा की जिम्मेदारी संजय सातरोडिया, पश्चिम हरियाणा की जिम्मेदारी सुखबीर चहल, गुरुग्राम और फरीदाबाद में धर्मेंद्र खटाना और दक्षिण हरियाणा में पवन हिंदूस्तानी को ये कमान सौंपी गई है. ये सभी नेता गांव-गांव और वार्ड दर वार्ड जाकर संगठन को मजबूत बनाने का काम करेंगे.

हरियाणा आम आदमी पार्टी पंचायत चुनाव तैयारी
आम आदमी पार्टी ने की ग्राम संपर्क अभियान की शुरुआत, 4 सह संगठन मंत्रियों की नियुक्ति

इससे पहले जून महीने में हुए निकाय चुनाव में भी आम आदमी पार्टी ने अपने सिंबल पर चुनाव लड़ा था. हरियाणा में 18 नगर परिषदों और 28 नगर पालिकाओं के लिए जून में चुनाव हुआ था. हरियाणा में पहली चुनावी जीत हासिल करते हुए आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार निशा गर्ग ने कुरुक्षेत्र के इस्माईलाबाद सीट के चेयरमैन पद पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा पार्टी के कई पार्षद भी इस चुनाव में जीते थे. इसके अलावा कई सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए दूसरे नंबर पर रहे. इस निकाय चुनाव में मिली सफलता को देखते हुए आम आदमी पार्टी उत्साहित है.

निकाय चुनाव नतीजों के बाद आप ने प्रदेश में संगठन विस्तार करते हुए कई नेताओं को नई जिम्मेदारी सौंपी. प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुशील गुप्ता के निर्देश पर प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर गौड़ ने 22 पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी थी. इनमें प्रदेश उपाध्यक्ष, संयोजक उत्तरी हरियाणा, प्रदेश सह संगठन मंत्री, प्रदेश कोषाध्यक्ष, समेत विभिन्न पद शामिल हैं.

बलबीर सैनी, बिजेंद्र कादयान, वीरेंद्र मराठा, रमेश गुप्ता, हरपाल भट्टी, बंताराम वाल्मीकि, बीके कौशिक और ओम प्रकाश गुप्ता को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई. चित्रा सरवारा को उत्तरी हरियाणा संयोजक नियुक्त किया गया वहीं कार्यकारी संयोजक पश्चिमी हरियाणा कुलदीप गदराना को बनाया गया. प्रदेश सह संगठन मंत्री की जिम्मेदारी सुखबीर चहल, पवन हिंदुस्तानी, संजय सातरोड़िया और धर्मेंद्र खटाना को सौंपी गई तो प्रदेश कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दीपक जैन को दी गई. वहीं प्रदेश सह कोषाध्यक्ष मनीष गोयल को बनाया गया.

पार्टी ने प्रदेश संयोजक खेल प्रकोष्ठ बलकार सिंह को बनाया. इसके अलावा मशहूर बॉक्सर नीरज गोयत को उत्तरी हरियाणा खेल प्रकोष्ठ का संयोजक बनाया गया. मशहूर रेसलर कविता दलाल को पश्चिमी हरियाणा खेल प्रकोष्ठ तो जोगा पहलवान को मध्य हरियाणा खेल प्रकोष्ठ के संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई. वहीं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक की कमान मुकेश दहिया को सौंपी गई. पार्टी ने प्रदेश उपाध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी मशहूर अभिनेत्री कंगना शर्मा को दी. अब एक बार फिर पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी ने गांव-गांव प्रचार करने के लिए कमर कस ली है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने किया संगठन विस्तार, 22 पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी ने आगामी पंचायत चुनाव और जिला परिषद चुनाव के लिए तैयारी अभी से शुरू कर दी है. हरियाणा में गांव और वार्ड स्तर पर संगठन मजबूती के लिए सोमवार को चार सह संगठन मंत्रियों की जिम्मेदारी तय की गई है. इनके जरिए प्रदेश के हर गांवों और वार्डों में आम आदमी पार्टी को मजबूत किया जाएगा. इसी के तहत हरियाणा में पंचायत चुनाव (Haryana Panchayat election) को देखते हुए पार्टी ने ग्राम संपर्क अभियान की भी शुरुआत कर दी है.

आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी और राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता के निर्देशानुसार संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर गौड़ ने सह-संगठन मंत्रियों की नियुक्ति तय की है. इसके तहत मध्य हरियाणा की जिम्मेदारी संजय सातरोडिया, पश्चिम हरियाणा की जिम्मेदारी सुखबीर चहल, गुरुग्राम और फरीदाबाद में धर्मेंद्र खटाना और दक्षिण हरियाणा में पवन हिंदूस्तानी को ये कमान सौंपी गई है. ये सभी नेता गांव-गांव और वार्ड दर वार्ड जाकर संगठन को मजबूत बनाने का काम करेंगे.

हरियाणा आम आदमी पार्टी पंचायत चुनाव तैयारी
आम आदमी पार्टी ने की ग्राम संपर्क अभियान की शुरुआत, 4 सह संगठन मंत्रियों की नियुक्ति

इससे पहले जून महीने में हुए निकाय चुनाव में भी आम आदमी पार्टी ने अपने सिंबल पर चुनाव लड़ा था. हरियाणा में 18 नगर परिषदों और 28 नगर पालिकाओं के लिए जून में चुनाव हुआ था. हरियाणा में पहली चुनावी जीत हासिल करते हुए आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार निशा गर्ग ने कुरुक्षेत्र के इस्माईलाबाद सीट के चेयरमैन पद पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा पार्टी के कई पार्षद भी इस चुनाव में जीते थे. इसके अलावा कई सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए दूसरे नंबर पर रहे. इस निकाय चुनाव में मिली सफलता को देखते हुए आम आदमी पार्टी उत्साहित है.

निकाय चुनाव नतीजों के बाद आप ने प्रदेश में संगठन विस्तार करते हुए कई नेताओं को नई जिम्मेदारी सौंपी. प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुशील गुप्ता के निर्देश पर प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर गौड़ ने 22 पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी थी. इनमें प्रदेश उपाध्यक्ष, संयोजक उत्तरी हरियाणा, प्रदेश सह संगठन मंत्री, प्रदेश कोषाध्यक्ष, समेत विभिन्न पद शामिल हैं.

बलबीर सैनी, बिजेंद्र कादयान, वीरेंद्र मराठा, रमेश गुप्ता, हरपाल भट्टी, बंताराम वाल्मीकि, बीके कौशिक और ओम प्रकाश गुप्ता को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई. चित्रा सरवारा को उत्तरी हरियाणा संयोजक नियुक्त किया गया वहीं कार्यकारी संयोजक पश्चिमी हरियाणा कुलदीप गदराना को बनाया गया. प्रदेश सह संगठन मंत्री की जिम्मेदारी सुखबीर चहल, पवन हिंदुस्तानी, संजय सातरोड़िया और धर्मेंद्र खटाना को सौंपी गई तो प्रदेश कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दीपक जैन को दी गई. वहीं प्रदेश सह कोषाध्यक्ष मनीष गोयल को बनाया गया.

पार्टी ने प्रदेश संयोजक खेल प्रकोष्ठ बलकार सिंह को बनाया. इसके अलावा मशहूर बॉक्सर नीरज गोयत को उत्तरी हरियाणा खेल प्रकोष्ठ का संयोजक बनाया गया. मशहूर रेसलर कविता दलाल को पश्चिमी हरियाणा खेल प्रकोष्ठ तो जोगा पहलवान को मध्य हरियाणा खेल प्रकोष्ठ के संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई. वहीं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक की कमान मुकेश दहिया को सौंपी गई. पार्टी ने प्रदेश उपाध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी मशहूर अभिनेत्री कंगना शर्मा को दी. अब एक बार फिर पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी ने गांव-गांव प्रचार करने के लिए कमर कस ली है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने किया संगठन विस्तार, 22 पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.