ETV Bharat / city

चंडीगढ़: लंबे समय से निलम्बित चल रहे 97 चालक और परिचालक हुए बहाल - बलवान सिंह दोदवा

परिवहन निदेशक वीरेन्द्र दहिया ने बैठक में सहमति बनी मांगों पर कार्य की शुरूआत कर दी है. साथ ही निलम्बित चल रहे चालक और परिचालकों को बहाल कर दिया.

ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स युनियन
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 5:23 PM IST

चंडीगढ़: मुख्य सचिव परिवहन श्री टीसी गुप्ता के साथ बैठक में सहमति हुई मांगों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. इस बात की जानकारी ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स युनियन के राज्य प्रधान हरिनारायण शर्मा और महासचिव बलवान सिंह दोदवा ने दी.

चालक और परिचालक हुए बहाल, देखें ये वीडियो

'प्रमोशन लिस्ट होगी जारी'

शर्मा और दोदवा ने बताया कि परिवहन निदेशक वीरेन्द्र दहिया ने बैठक में सहमति बनी मांगों पर कार्य की शुरूआत कर दी है. जहां उन्होंने आज एक लम्बे समय से निलम्बित चल रहे 97 चालक और परिचालकों को तुरन्त प्रभाव से बहाल कर दिया है. साथ ही दुर्घटना बेस पर निलम्बित चल रहे चालकों को भी अगले सप्ताह तक बहाल करके डयूटी पर ले लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी श्रेणी के पदों का कार्य भी जोर-शोर से शुरू हो चुका है. शुक्रवार को 18 उप-निरीक्षकों की प्रमोशन लिस्ट जारी हो जाएगी. 5 निरिक्षक,15 यार्ड मास्टर,9 हैड ब्लैकस्मिथ,चतुर्थ श्रेणी के सभी पदों पर अगले सप्ताह तक प्रमोशन हो जाएगी.

'तहे दिल से धन्यवाद'

दोदवा ने बताया कि परिवहन निदेशक से मिली जानकारी के अनुसार कर्मचारी को अब बहाल करने की पावर डिपो महाप्रबंधकों को दे दी गई है. इतनी तत्प्रता से कर्मचारी और विभाग हित में काम करने के लिए ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स युनियन अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन और परिवहन निदेशक का तहे दिल से धन्यवाद करती है.

चंडीगढ़: मुख्य सचिव परिवहन श्री टीसी गुप्ता के साथ बैठक में सहमति हुई मांगों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. इस बात की जानकारी ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स युनियन के राज्य प्रधान हरिनारायण शर्मा और महासचिव बलवान सिंह दोदवा ने दी.

चालक और परिचालक हुए बहाल, देखें ये वीडियो

'प्रमोशन लिस्ट होगी जारी'

शर्मा और दोदवा ने बताया कि परिवहन निदेशक वीरेन्द्र दहिया ने बैठक में सहमति बनी मांगों पर कार्य की शुरूआत कर दी है. जहां उन्होंने आज एक लम्बे समय से निलम्बित चल रहे 97 चालक और परिचालकों को तुरन्त प्रभाव से बहाल कर दिया है. साथ ही दुर्घटना बेस पर निलम्बित चल रहे चालकों को भी अगले सप्ताह तक बहाल करके डयूटी पर ले लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी श्रेणी के पदों का कार्य भी जोर-शोर से शुरू हो चुका है. शुक्रवार को 18 उप-निरीक्षकों की प्रमोशन लिस्ट जारी हो जाएगी. 5 निरिक्षक,15 यार्ड मास्टर,9 हैड ब्लैकस्मिथ,चतुर्थ श्रेणी के सभी पदों पर अगले सप्ताह तक प्रमोशन हो जाएगी.

'तहे दिल से धन्यवाद'

दोदवा ने बताया कि परिवहन निदेशक से मिली जानकारी के अनुसार कर्मचारी को अब बहाल करने की पावर डिपो महाप्रबंधकों को दे दी गई है. इतनी तत्प्रता से कर्मचारी और विभाग हित में काम करने के लिए ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स युनियन अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन और परिवहन निदेशक का तहे दिल से धन्यवाद करती है.

Intro:
चण्डीगढ,ऑल हरियाणा रोङवेज वर्कर्स युनियन के राज्य प्रधान हरिनारायण शर्मा व महासचिव बलवान सिंह दोदवा ने बताया कि 3सितम्बर को हरियाणा रोङवेज ज्वाईन्ट एक्सन कमेटी की अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन श्री टीसी गुप्ता से हुई बैठक में सहमति हुई मांगों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं।
Body:शर्मा व दोदवा ने बताया कि परिवहन निदेशक वीरेन्द्र दहिया ने बैठक में सहमति बनी मांगों पर शुरूआत करते हुए आज एक लम्बे समय से निलम्बित चल रहे 97 चालक व परिचालकों को तुरन्त प्रभाव से बहाल कर दिया है तथा दुर्घटना बेस पर निलम्बित चल रहे चालकों को भी अगले सप्ताह तक बहाल करके डयूटी पर ले लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी श्रेणी के पदों पर पदोन्नति का कार्य भी जोर-शोर से शुरू हो चुका है तथा शुक्रवार को 18 उप-निरीक्षकों की प्रमोशन लिस्ट जारी हो जाएगी। 5 निरिक्षक,15 यार्ड मास्टर,9हैड ब्लैकस्मिथ,चतुर्थ श्रेणी आदि सभी
पदों पर अगले सप्ताह तक प्रमोशन हो जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि अधीक्षक,एसएसआई,निरिक्षक व मुख्य निरिक्षक आदि पदों की फाईल रिलैक्सैस्न के लिए एसीएस के पास भेज दी गई है तथा रिलैक्सैस्न मिलते ही इन पदों पर भी तुरन्त पदोन्नति कर दी जाएगी।
दोदवा ने बताया कि परिवहन निदेशक से मिली जानकारी के अनुसार जो निलम्बित कर्मचारी पहले मुख्यालय द्वारा बहाल किये जाते थे अब उनको बहाल करने की पावर डिपो महाप्रबंधकों को दे दी गई है। इतनी तत्प्रता से कर्मचारी व विभाग हित में काम करने के लिए ऑल हरियाणा रोङवेज वर्कर्स युनियन अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन व परिवहन निदेशक का तहे दिल से धन्यवाद करती है।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.