चंडीगढ़: शहर में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले कई दिनों से बड़ी संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं बुधवार को चंडीगढ़ में 91 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. नए मरीजों के मिलने के बाद चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 2396 हो गई है. जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 1012 है.
वहीं बुधवार को चंडीगढ़ पीजीआई में 74 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव एक व्यक्ति की मौत भी हो गई. ये व्यक्ति सेक्टर-24 का रहने वाला था और पहले से बीमार चल रहा था. इसके अलावा 108 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. जिनमें से 79 मरीजों को होम आइसोलेशन में भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- SYL पर कैप्टन को विज का जवाबः मुद्दा पानी नहीं, मुद्दा ये है कि नहर कौन बनाएगा ?
चंडीगढ़ में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 1351 तक पहुंच गई है जबकि कोरोना की वजह से शहर में अभी तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है. चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 22,730 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 20,210 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, तीन सैंपल्स को रिजेक्ट कर दिया गया था जबकि 88 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.