1. हरियाणा कैबिनेट की बैठक आज
आज चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की बैठक होगी. जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे. सुबह 11 बजे चण्डीगढ़ में होने वाली इस बैठक में सरकार कई अहम फैसले ले सकती है.
2. बरोदा उपचुनाव पर मंथन
चंडीगढ़ में नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक कर सकते हैं. इस दौरान आगामी बरोदा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी मंथन किया जाएगा. माना जा रहा है कि चुनाव से पहले कांग्रेस की रणनीति पर आम सहमति बन सकती है.
3. जेपी नड्डा की विशाल जनसभा आज
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज जनसभा को संबोधित करेंगे. सुबह 11 बजे होने वाली इस वर्चुअल रैली को विशाल जनसभा का नाम दिया गया है. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएंगे.
4. सावन का पहला सोमवार आज
आज से भगवान भोलेनाथ के प्रिय मास सावन का शुभारंभ हो रहा है. हालांकि देश के कई हिस्सों में इस दौरान मंदिरों के कपाट नहीं खुलेंगे. राजस्थान में भी मंदिर के कपाट इस दौरान बंद रहेंगे.
5. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मदिन आज
भारतीय जन संघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का आज जन्मदिन है. इस दौरान बीजेपी देश के कई हिस्सों में आज कार्यक्रम का आयोजन करेगी.