चंडीगढ़: दिल्ली से लगते हरियाणा के कई जिलों में कोरोना के केसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए एनसीआर के बड़े जिलों में 26 नवंबर से शादी और दूसरे समारोह में 50 से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध रहेगा. सीएम ने कहा कि अगर कोई समारोह खुले में किया जाता है तो 100 लोगों के एकत्रित होने पर छूट दी गई है. वहीं बाकी के जिलों में इंडोर में 100 और ओपन में 200 लोगों को प्रमीशन दी गई है. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि ये आदेश 26 नवंबर से लागू किया जाएगा.
सीएम प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें
- कोरोना की थर्ड वेव शुरू हुई
- 2000 से 2100 केस रोजाना आ रहे हैं पहले ये संख्या 1000 तक थी
- एनसीआर के बड़े जिलों में शादी में 50 लोगों को इजाजत होगी, खुले में प्रोग्राम करने पर 100 लोग जा सकेंगे
- बाकी जिलों में शादी में इंडोर में 100 लोगों की अनुमति होगी और खुले में 200 लोगों को
- कोरोना वैक्सीन का तीसरा फेज शुरू हुआ है
- चार चरणों में वैक्सीन देने की शुरूआत होगी
- पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन मिलेगी
- दूसरे चरण में पब्लिक सर्विस करने वालों को वैक्सीन मिलेगी
- तीसरे चरण में बुजुर्गों को वैक्सीन दी जाएगी
- इसके बाद आम लोगों को वैक्सीन मिलेगी
- दिल्ली से जुड़े बॉर्डर पर टेस्टिंग चल रही है
- मास्क ना लगाने वालों से 24-25 करोड़ जुर्माना वसूला गया
पूर्व पार्षद हत्या मामले पर सीएम का बयान
पानीपत में पूर्व पार्षद की हत्या मामले पर भी सीएम ने जानकारी दी है, उन्होंने बताया कि एसपी पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है क्योंकि मृतक की बेटी को कई तरह की शंकाएं थीं. हालांकि आगे सीएम ने ये भी कहा कि एफआईआर दर्ज होने से कोई दोषी नहीं होता है जांच में अगर एसपी का कोई रोल दिखेगा तो आगे कार्रवाई होगी वरना उनका नाम हट जाएगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली कूच की तैयारी में BKU, चढूनी बोले- आंदोलन को कमजोर नहीं होने देंगे