चंडीगढ़: नववर्ष पर ईस्ट डिविजन के डिस्को और पब मालिकों ने डीसी के आदेशों की बेखौफ होकर धज्जियां उड़ाई. डिस्कों और पबों के बाहर पुलिस मौजूद होने के बावजूद तय समय पर डिस्को और पब बंद नहीं किए. आखिर में पुलिस ने सात पब और डिस्को मालिकों पर मामला दर्ज किया.
इन पर हुए मामले दर्ज
पांच डिस्को सेक्टर-26 के और दो डिस्क व पब इंडस्ट्रियल एरिया फेस दो के हैं. इसके अलावा जश्न मनाते हुए हंगामा और हुडदंग करने वाले 425 लोगों को पुलिस ने राउंड उप कर हिरासत में लिया. तीन युवकों को मारपीट की आशंका के चलते गिरतार किया गया.
153 ड्रंक एंड ड्राइव में पकड़े गए
सेक्टर-17 के पुल, सेक्टर-22 की पार्किंग, सेक्टर-24 स्थित शराब ठेके की पार्किंग और सेक्टर-25 स्थित कालोनी में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले पांच युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया. ट्रैफिक पुलिस ने 20 ड्रंकन ड्राइव नाके पर 153 शराबी चालकों को पकड़कर उनके वाहनों को जब्त किया है. जिनमें 143 चार पहिया और 10 दोपहिया वाहन शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा की जेलों में अब कैदियों को मिलेगा पौष्टिक खाना, जेल मंत्री ने दिया आदेश
15 महिलाओं को पुलिस ने छोड़ा घर
इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने 41 इंटरनल नाके और 12 स्पेशल नाकों पर पुलिस ने 569 वाहनों के चलान किए है. कागजात न होने पर पुलिस ने छह वाहनों को जब्त किया है. पीसीआर की महिला स्क्वायड ने 15 महिलाएं और दो बच्चों को पिक कर उन्हें घर पर छोड़ा.
पुलिस कंट्रोल रूम पर आई 642 कॉल
नववर्ष की रात को आठ से सुबह आठ बजे तक पुलिस कंट्रोल रूम पर 642 कॉल आई. जिनमें 266 स्पोर्ट पीसीआर जवानों को मिले. इनमें 44 कॉल झगड़े की, 26 कॉल एक्सीडेंट की, 59 कॉल ध्वनि प्रदूषण की, 18 कॉल सार्वजनिक स्थान पर हुडदंग करने की, दस कॉल जाम की और 109 कॉल अन्य स्पोर्ट की आई थी.
ये भी पढ़िए: 'छोटी काशी' की हर गली में है मंदिर फिर भी क्यों है पहचान की मोहताज?