ETV Bharat / city

हरियाणा में एक साल में तैयार हो जायेंगे 4 मेडिकल कॉलेज

हरियाणा में एक साल के अंदर चार मेडिकल कॉलेज (Medical Colleges in Haryana) तैयार हो जायेंगे. बुधवार को हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में चार जिलों में बन रहे मेडिकल कॉलेज के निर्माण की समीक्षा की गई.

Medical Colleges in Haryana
Medical Colleges in Haryana
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 7:45 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि प्रदेश के लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने 2025 तक प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का निर्णय लिया है. बुधवार को राज्य में स्थापित होने वाले सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए उपकरणों की खरीद को अंतिम रूप देने के संबंध में चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग के लिए गठित कमेटी की बैठक हुई. मुख्य सचिव ने इस बैठक में हिस्सा लेने के बाद ये जानकारी दी.

संजीव कौशल ने बताया कि चार मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य एक वर्ष के भीतर पूरा कर लिया जाएगा. ये कॉलेज नारनौल, जींद, करनाल और भिवानी में स्थापित किये जा रहे हैं. नारनौल के कोरियावास में स्थापित किए जा रहे मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा जबकि जींद, करनाल के मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य 9 महीनों में पूरा हो जायेगा. वहीं भिवानी मेडिकल कॉलेज सितंबर 2023 तक तैयार हो जायेगा. उन्होंने कहा 2025 तक प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का लक्ष्य है.

मुख्य सचिव ने चिकित्सा उपकरणों की खरीद, स्थापित करने व उनके रखरखाव के कार्य को केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की एजेंसियों से करवाने के निर्देश दिये. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध ढंग से कार्य करने पूरा करना निर्देश दिया. बैठक में नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह, विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित झा, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव कई अधिकारी शामिल हुए.

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि प्रदेश के लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने 2025 तक प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का निर्णय लिया है. बुधवार को राज्य में स्थापित होने वाले सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए उपकरणों की खरीद को अंतिम रूप देने के संबंध में चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग के लिए गठित कमेटी की बैठक हुई. मुख्य सचिव ने इस बैठक में हिस्सा लेने के बाद ये जानकारी दी.

संजीव कौशल ने बताया कि चार मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य एक वर्ष के भीतर पूरा कर लिया जाएगा. ये कॉलेज नारनौल, जींद, करनाल और भिवानी में स्थापित किये जा रहे हैं. नारनौल के कोरियावास में स्थापित किए जा रहे मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा जबकि जींद, करनाल के मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य 9 महीनों में पूरा हो जायेगा. वहीं भिवानी मेडिकल कॉलेज सितंबर 2023 तक तैयार हो जायेगा. उन्होंने कहा 2025 तक प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का लक्ष्य है.

मुख्य सचिव ने चिकित्सा उपकरणों की खरीद, स्थापित करने व उनके रखरखाव के कार्य को केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की एजेंसियों से करवाने के निर्देश दिये. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध ढंग से कार्य करने पूरा करना निर्देश दिया. बैठक में नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह, विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित झा, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव कई अधिकारी शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.