चंडीगढ़: हरियाणा में नई सरकार गठन के बाद पहला प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. सरकार ने 3 आईएएस और 2 एचसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है.
इन अधिकारियों का नियुक्ति/तबादला
- आईएएस साहिल गुप्ता का सब डिविजन अधिकारी (सिविल) समलखा में नियुक्ती हुई है.
- आईएएस स्वप्निल रविंद्र पाटिल सब डिविजन अधिकारी (सिविल) गन्नौर में नियुक्ती हुई है
- आईएएस विश्राम कुमार मीना सब डिविजन अधिकारी (सिविल) महेंद्रगढ़ में नियुक्ती हुई है.
- एचसीएस अमरदीप जैन का तबादला डीआरडीए सोनीपत में कर दिया गया है.
- एचसीएस मनीष कुमार फोगाट का तबादला डीआरडीए भिवानी में कर दिया गया है.
आपको बता दें कि हरियाणा में नई सरकार के गठन के बाद ये पहला प्रशासनिक फेरबदल है. हरियाणा में बीजेपी और जेजेजी ने मिलकर सरकार बनाई है.
दिवाली वाले दिन खट्टर और दुष्यंत ने ली शपथ
दिवाली पर मनोहर लाल खट्टर ने दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली. दूसरी बार प्रदेश के सीएम बने मनोहर लाल प्रदेश के 11 वें मुख्यमंत्री हैं. वहीं जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. दुष्यंत चौटाला प्रदेश के छठें डिप्टी सीएम बन गए हैं.
2019 में किसी भी दल को नहीं मिली पूर्ण बहुमत
बता दें कि हरियाणा की जनता ने इस बार किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं दिया. बीजेपी को 40, कांग्रेस को 31, जेजेपी को 10, इनेलो को 1 और अन्य को 8 सीटें हासिल हुई है. जिसके चलते किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिल पाई और इस बार बीजेपी को हरियाणा में सरकार बनाने के लिए निर्दलीय और जेजेपी का सहारा लेना पड़ा. इस दौरान बीजेपी-जेजेपी के गठबंधन के बीच डील भी हुई. जिसमें मुख्यमंत्री का चेहरा बीजेपी से तो उप मुख्यमंत्री का चेहरा जेजेपी को दिया गया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली दौरे पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना