चंडीगढ़: चंडीगढ़ में बुधवार को 249 नए मरीज मिले. जबकि हल्लो माजरा के रहने वाले 33 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. 136 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चंडीगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2178 तक पहुंच चुकी है.
चंडीगढ़ में अभी तक 22130 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. जिनमें से 365 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 22587 लोग ठीक हो चुके हैं. चंडीगढ़ में अभी तक 298087 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है. जिनमें से 271952 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.अभी तक 1005 सैंपल्स को रिजेक्ट किया जा चुका है. पिछले 24 घंटों में 2008टेस्ट किए गए हैं. जबकि 149 सैंपल्स को टेस्ट किया जाना अभी बाकी है.
हरियाणा में कोरोना के हालात बेकाबू
बुधवार को प्रदेश में 981 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 6745 हो गई है. वहीं रिकवरी रेट 96.98 से घटकर 96.51 प्रतिशत हो गया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, बुधवार को मिले 981 नए मरीज