चंडीगढ़: हरियाणा के खिलाड़ियों के लिए साल 2019 बहुत खास रहा. इसी साल हरियाणा के बजरंग पूनिया और दीपा मलिक को खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. दीपा मलिक खेल रत्न हासिल करने वाली पहली महिला पैरा-एथलीट बन गई हैं. जो हर हरियाणा वासी के लिए गौरव की बात है.
हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा देश ही नहीं विदेश में भी मनवाया है. खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और जूनून के बल पर हरियाणा को देश का स्पोर्ट्स कैपिटल बना दिया है. जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने साल 2019 में विदेश में देश का झंडा ऊंचा किया.
निशानेबाज मनु भाकर
स्टार शूटर और ओलंपिक में मेडल की दावेदार मनु भाकर के लिए साल 2019 कमाल का रहा. 14वें एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में भाकर ने सोने पर निशाना लगाया. जो इस चैंपियनशिप में भारत का पहला स्वर्ण है. वहीं भाकर ने ISSF विश्व कप फाइनल में स्वर्ण पदक जीता. मनू ने 2019 में आयोजित चार अलग-अलग स्पर्धाओं में चार गोल्ड मेडल जीते हैं. मनु अगले साल टोक्यो ओलंपिक के लिए 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कोटा हासिल कर चुकी हैं. मनु भाकर झज्जर जिले की रहने वाली है..
पहलवान बजरंग पूनिया
बजरंग पूनिया ने साल 2019 में इतिहास रच दिया है. पूनिया को इस साल खिलाड़ियों के सबसे बड़े आवर्ड खेल रत्न से सम्मानित किया गया है. यही नहीं उन्होंने विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता. बजरंग पूनिया ने इस साल जॉर्जिया में त्बिलिसी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतकर नया इतिहास रचा. पूनिया टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालिफाई भी कर चुके हैं. बजरंग पूनिया हरियाणा के जिले झज्जर के रहने वाले हैं.
पहलवान विनेश फोगाट
हरियाणा में चरखी दादरी जिले के गांव बलाली की रहने वाली विनेश फोगाट के लिए ये साल खास रहा. विनेश फोगट ने रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपने पदक के सूखे को समाप्त किया. विनेश ने काजाकिस्तान के नूर सुल्तान वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता. विनेश ने टोक्यो ओपम्पिक 2020 के लिए अपनी सीट पक्की कर ली है. देश को उम्मीद है कि विनेश टोक्यो ओपम्पिक में जरूर पदक लाएंगी.
पहलवान रवि कुमार दहिया
सोनीपत के पहलवान रवि कुमार दहिया ने 2019 में अपनी प्रतिभा का लोहा एक बार फिर मनवाया और साबित किया कि हरियाणा के पहलवानों से टक्कर लेना सबकी बस की बात नहीं. 57 किलो भारवर्ग में रवि कुमार ने विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप कांस्य पदक अपने नाम किया. रवि कुमार ने ईरान के रेजा अत्री नगराइच को 6-3 से मात दी. उन्होंने भी ओलंपिक का टिकट हासिल किया है.
पहलवान दीपक पूनिया
वर्ल्ड चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले भारतीय रेसलर दीपक पूनिया 86 किलोग्राम भारवर्ग में नंबर एक रेसलर बन गए हैं. साल 2019 ने उन्हें भी बहुत कुछ दिया. हरियाणा में झज्जर के रहने वाले दीपक पूनिया ने भी टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया है.
बॉक्सर अमित पंघाल
भारतीय बॉक्सर अमित पंघाल के लिए साल 2019 बड़ी उपलब्धि लेकर आया. वो इस साल 52 किलोग्राम भारवर्ग में दुनिया के नंबर एक बॉक्सर बने. हरियाणा के रोहतक के इस बॉक्सर ने विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीत कर इतिहास रचा और भारतीय मुक्केबाजी के इतिहास में वो सिल्वर मेडल जीतने वाले पहलेमुक्केबाज बन गए. इतना ही नहीं एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में वो देश के लिए सोना लेकर आए.
बॉक्सर विजेंदर सिंह
भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह का प्रोफेशनल मुक्केबाजी में जीत का सिलसिला इस साल भी जारी रहा. प्रोफेशनल मुक्केबाजी में वो अभी किसी से भी नहीं हारे हैं.
रितु फोगाट
पहलवान गीता और बबिता की छोटी बहन रितु फोगाट ने इस साल मिक्स्ड मार्शियल आर्ट्स फॉर्म में जाने का फैसला किया.सिंगापुर की फाइट टीम ज्वॉइन कर उन्होंने चीन के बीजिंग में साउथ कोरियन खिलाड़ी से लड़ाई की. रितु ने कोरियाई खिलाड़ी किम नाम-ही को 3 मिनट में चित कर दिया.
बॉक्सर पूजा रानी
पूजा रानी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता. भिवानी की रहने वाली पूजा ने चीन की वांग लीना को हराकर 81 किग्रा भार वर्ग में जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें- ये है हरियाणा के 'मिनी क्यूबा' का गांव, हर घर में मिलेगा बॉक्सर
बॉक्सर मंजू रानी
साल 2019 में पहली बार मंजू रानी ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भाग लिया और देश के लिए रजत पदक जीता. सेमीफाइनल में मंजू ने 48 किग्रा भारवर्ग में थाईलैंड की सी रकसात को 4-1 से हराया. मंजू रानी मूलत: रोहतक की रहने वाली हैं.