यहां पढ़ें हरियाणा की 10 बड़ी खबरेंः
हरियाणा में 147 हुई कोरोना एक्टिव केसों की संख्या
हरियाणा में गुरुवार को 11नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. इसी के साथ हरियाणा में एक्टिव केसों की संख्या 147 हो गई है. कोरोना से अब तक प्रदेश में 2 लोगों की मौत हो चुकी है.
8 मरीज हुए कोरोना वायरस से ठीक
गुरुवार को 8 मरीज कोरोना वायरस के ठीक हो गए. इसी के साथ अभी तक प्रदेश में 51 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं.
कोरोना को लेकर सरकार पर बरसे सुरजेवाला
कोरोना वायरस को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने प्रदेश की सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में कोरोना वायरस की टेस्टिंग बेहद कम हो रही है..उन्होंने सरकार को टेस्टिंग बढ़ाने की सलाह दी है.
पंचकूला: एक परिवार के 8 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव
पंचकूला में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. गुरुवार को एक ही परिवार के 8 लोगों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया. प्रशासन ने सेक्टर 15 सील कर दिया है.
कोरोना इफेक्ट: लॉकडाउन के दौरान गिरा क्राइम का ग्राफ
कुरुक्षेत्र जिले में लॉकडाउन के कारण अपराध का ग्राफ नीचे आ गया है. यहां पहले के मुकाबले बहुत कम मामले दर्ज हो रहे हैं.
'161 केंद्रों पर फसल खरीद हुई शुरू'
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सरसों की खरीद के बारे में जानकारी दी.उन्होंने बताया कि प्रदेश में सरसों की खरीद के लिए 161 परचेस सेंटर बनाए गए हैं..पहले दिन लगभग 9 हजार टन सरसों की खरीद की गई तथा दूसरे दिन लगभग 20 हजार टन सरसों की खरीद की गई.
फसल का एक-एक दाना खरीदेगी सरकार: दुष्यंत चौटाला
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सरसों फसल की खरीद का निरीक्षण करने के लिए अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल जिलों की मंडियों का दौरा किया.उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि सरकार किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदेगी.
नूंह में कोरोना संदिग्ध ने की खुदकुशी
नूंह के तावडू में एक कोरोना संदिग्ध शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
फरीदाबाद पुलिस ड्रोन कैमरे से रखेगी नजर
लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर निकलने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए फरीदाबाद पुलिस ने एक ड्रोन कैमरा तैयार किया है. जिससे गलियों और मार्केट पर नजर रखी जाएगी. साथ ही बिना वजह घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
जुगाड़ गाड़ी से मध्यप्रदेश के लिए निकले प्रवासी मजदूर
भिवानी से कुछ प्रवासी मजदूर जुगाड़ गाड़ी से मध्यप्रदेश के भिंड के लिए निकल पड़े.उन्हें झज्जर में प्रशासन ने रोक लिया और शेल्टर होम में ठहराया.
ये भी पढ़ें- कोरोना को लेकर सरकार पर बरसे सुरजेवाला, बोले- लॉकडाउन से नहीं टेस्टिंग से बनेगा काम