चंडीगढ़: चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को शहर में 16 नए मरीज सामने आए. जिनसे पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 635 हो गई है. ये मरीज मनीमाजरा, सेक्टर-52, सेक्टर-45, सेक्टर-27, सेक्टर-31, सेक्टर-48, सेक्टर-32, सेक्टर-46 और धनास से मिले. चंडीगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 148 हो चुकी है.
वीरवार को 17 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. जिससे चंडीगढ़ में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 476 हो चुकी है, जबकि 11 मरीजों की मौत भी हुई है.
वीरवार तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से 10244 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिनमें से 9560 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 2 सैंपल को रिजेक्ट कर दिया गया था, जबकि 47 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
दूसरी तरफ गुरुवार को हरियाणा में 696 नए मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 24,002 हो गया. जिनमें से 18 हजार 185 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. प्रदेश में इस समय 5 हजार 495 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज हैं. गुरुवार को सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज फरीदाबाद में 170 मिले. इसके बाद गुरुग्राम में 142 और रेवाड़ी में 84 मरीज मिले.
गुरुवार को हरियाणा में 518 मरीज रिकवर हुए हैं. हरियाणा में अच्छी खासी संख्या में मरीज ठीक हो रहे हैं. गुरुवार तक प्रदेश में 18 हजार 185 मरीज ठीक हुए हैं. जिनमें 120-120 गुरुग्राम-फरीदाबाद में, 54 झज्जर में, 48 भिवानी में, 46 सोनीपत में, 38 पानीपत में और 32 पलवल में ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में रिकवर मरीजों की दर 75.76 प्रतिशत हो गई है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या 24 हजार के पार, अब तक 322 की मौत