ETV Bharat / city

त्योहारी सीजन में 14 ट्रेनें रद्द, यात्रियों को होगी परेशानी, फरवरी तक करना होगा इंतजार - देहरादून एक्सप्रेस 19019 रद्द

भारतीय रेलवे ने 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. त्यौहारी सीजन में बंद की गई ट्रेनों के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पडे़गा.

14 trains cancelled on saharanpur rail route
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 2:54 PM IST

चंडीगढ़: रेलवे ने करीब 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं छह ट्रेनों को आंशिक रूप से बंद किया है. इससे यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि ये ट्रेनें देहरादून रेलवे स्टेशन में यार्ड की रि-मॉडलिंग के चलते बंद की गई है. ऐसे में यात्रियों को बंद की गई ट्रेनों के शुरू होने का फरवरी 2020 तक इंतजार करना पड़ेगा.

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

  • ट्रेन नंबर 14631 देहरादून अमृतसर एक्सप्रेस को 10 नवंबर से 6 फरवरी 2020, अमृतसर देहरादून एक्सप्रेस 9 नवंबर से 6 फरवरी.
  • ट्रेन नंबर 14309 उज्जैन से देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन 13 नवंबर से 6 फरवरी.
  • ट्रेन नंबर 14310 देहरादून से उज्जैन एक्सप्रेस 12 नवंबर से 05 फरवरी .
  • ट्रेन 14317 इंदौर से देहरादून एक्सप्रेस को नौ नवंबर से 9 फरवरी.
  • ट्रेन नंबर 14605 हरिद्वार से जम्मू एक्सप्रेस 11 नवंबर से 3 फरवरी.
  • ट्रेन नंबर 19019 बांद्रा से देहरादून एक्सप्रेस 9 नवंबर से 6 फरवरी.
  • ट्रेन नंबर 19020 देहरादून बांद्रा एक्सप्रेस 10 नवंबर से 9 फरवरी.
  • ट्रेन नंबर 14318 देहरादून इंदौर एक्सप्रेस 9 नवंबर से 8 फरवरी.
  • ट्रेन नंबर 14606 से जम्मू हरिद्वार एक्सप्रेस 10 नवंबर से 2 फरवरी.
  • ट्रेन नंबर 14605 हरिद्वार से जम्मू एक्सप्रेस 10 नवंबर से 2 फरवरी.
  • ट्रेन नंबर 54341 सहारनपुर से देहरादून पैसेंजर 11 नवंबर से 8 फरवरी.
  • ट्रेन नंबर 54342 देहरादून से सहारनपुर पैसेंजर 11 नवंबर से 8 फरवरी.
  • ट्रेन नंबर 12687 मुदरई से देहरादून चंडीगढ़ एक्सप्रेस 6 नवंबर से 2 फरवरी तक.
  • ट्रेन नंबर 12688 देहरादून चंडीगढ़ मुदरई एक्सप्रेस 11 नवंबर से 7 फरवरी तक रद्द रहेगी.

छह ट्रेनों को आंशिक रूप से बंद किया गया

वहीं ट्रेन नंबर 12017 नई दिल्ली से देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस 10 नवंबर से 7 फरवरी तक हरिद्वार से देहरादून तक बंद रहेगी. ट्रेन नंबर 12018 देहरादून से न्यू दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस 10 नवंबर से 7 नवंबर तक आंशिक रूप से बंद रहेगी. यह ट्रेन ओल्ड देहरादून तक चलेगी.

ट्रेन नंबर 14712 को श्रीगंगा नगर हरिद्वार इंटरसिटी एक्सप्रेस 10 नवंबर से 07 फरवरी तक अंबाला कैंट तक कुछ समय के लिए बंद रहेगी और अंबाला कैंट से हरिद्वार के बाद ट्रेन कैंसिल कर दी गई.

वहीं 12054 अमृतसर हरिद्वार जन शब्ताबदी एक्सप्रेस 10 नवंबर से 7 फरवरी तक सहारनपुर तक कुछ समय के लिए बंद की गई है और सहारनपुर से हरिद्वार के बीच में कैंसिल कर दी गई. 12053 हरिद्वार अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस 10 नवंबर से 7 फरवरी तक पुराने सहारानपुर से चलाई जाएगी. बता दें कि ट्रेनों को नवंबर महीने में बंद किया जाएगा और फरवरी में शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: मतदान से पहले सुरक्षा चाक-चौबंद, हर एक चौराहे पर पुलिस की नाकेबंदी

चंडीगढ़: रेलवे ने करीब 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं छह ट्रेनों को आंशिक रूप से बंद किया है. इससे यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि ये ट्रेनें देहरादून रेलवे स्टेशन में यार्ड की रि-मॉडलिंग के चलते बंद की गई है. ऐसे में यात्रियों को बंद की गई ट्रेनों के शुरू होने का फरवरी 2020 तक इंतजार करना पड़ेगा.

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

  • ट्रेन नंबर 14631 देहरादून अमृतसर एक्सप्रेस को 10 नवंबर से 6 फरवरी 2020, अमृतसर देहरादून एक्सप्रेस 9 नवंबर से 6 फरवरी.
  • ट्रेन नंबर 14309 उज्जैन से देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन 13 नवंबर से 6 फरवरी.
  • ट्रेन नंबर 14310 देहरादून से उज्जैन एक्सप्रेस 12 नवंबर से 05 फरवरी .
  • ट्रेन 14317 इंदौर से देहरादून एक्सप्रेस को नौ नवंबर से 9 फरवरी.
  • ट्रेन नंबर 14605 हरिद्वार से जम्मू एक्सप्रेस 11 नवंबर से 3 फरवरी.
  • ट्रेन नंबर 19019 बांद्रा से देहरादून एक्सप्रेस 9 नवंबर से 6 फरवरी.
  • ट्रेन नंबर 19020 देहरादून बांद्रा एक्सप्रेस 10 नवंबर से 9 फरवरी.
  • ट्रेन नंबर 14318 देहरादून इंदौर एक्सप्रेस 9 नवंबर से 8 फरवरी.
  • ट्रेन नंबर 14606 से जम्मू हरिद्वार एक्सप्रेस 10 नवंबर से 2 फरवरी.
  • ट्रेन नंबर 14605 हरिद्वार से जम्मू एक्सप्रेस 10 नवंबर से 2 फरवरी.
  • ट्रेन नंबर 54341 सहारनपुर से देहरादून पैसेंजर 11 नवंबर से 8 फरवरी.
  • ट्रेन नंबर 54342 देहरादून से सहारनपुर पैसेंजर 11 नवंबर से 8 फरवरी.
  • ट्रेन नंबर 12687 मुदरई से देहरादून चंडीगढ़ एक्सप्रेस 6 नवंबर से 2 फरवरी तक.
  • ट्रेन नंबर 12688 देहरादून चंडीगढ़ मुदरई एक्सप्रेस 11 नवंबर से 7 फरवरी तक रद्द रहेगी.

छह ट्रेनों को आंशिक रूप से बंद किया गया

वहीं ट्रेन नंबर 12017 नई दिल्ली से देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस 10 नवंबर से 7 फरवरी तक हरिद्वार से देहरादून तक बंद रहेगी. ट्रेन नंबर 12018 देहरादून से न्यू दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस 10 नवंबर से 7 नवंबर तक आंशिक रूप से बंद रहेगी. यह ट्रेन ओल्ड देहरादून तक चलेगी.

ट्रेन नंबर 14712 को श्रीगंगा नगर हरिद्वार इंटरसिटी एक्सप्रेस 10 नवंबर से 07 फरवरी तक अंबाला कैंट तक कुछ समय के लिए बंद रहेगी और अंबाला कैंट से हरिद्वार के बाद ट्रेन कैंसिल कर दी गई.

वहीं 12054 अमृतसर हरिद्वार जन शब्ताबदी एक्सप्रेस 10 नवंबर से 7 फरवरी तक सहारनपुर तक कुछ समय के लिए बंद की गई है और सहारनपुर से हरिद्वार के बीच में कैंसिल कर दी गई. 12053 हरिद्वार अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस 10 नवंबर से 7 फरवरी तक पुराने सहारानपुर से चलाई जाएगी. बता दें कि ट्रेनों को नवंबर महीने में बंद किया जाएगा और फरवरी में शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: मतदान से पहले सुरक्षा चाक-चौबंद, हर एक चौराहे पर पुलिस की नाकेबंदी

Intro:Body:

dummy


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.