चंडीगढ़: शहर में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले कई दिनों से बड़ी संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं सोमवार को तो चंडीगढ़ में एक दिन रिकॉर्ड 114 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. नए मरीजों के मिलने के बाद चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 2216 हो गई है. वहीं सोमवार को एक मरीज की मौत भी हुई है.
प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना के बढ़ते के केसों पर अंकुश नहीं लगाया जा सका है बल्कि कोरोना के केसों की रफ्तार काफी तेज हो गई है. शहर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1001 हो गई है. वहीं सोमवार को बुडैल के रहने वाले एक 82 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना की वजह से मौत हो गई. कोरोना की वजह से मरीज के फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया था. जहां इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में 7 से बढ़ाकर 20 प्रतिशत किया जाएगा वन क्षेत्र का दायरा: वन मंत्री
वहीं सोमवार को 46 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चंडीगढ़ में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 1183 तक पहुंच गई है जबकि कोरोना की वजह से शहर में अभी तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है. चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 21,563 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 19,244 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, तीन सैंपल्स को रिजेक्ट कर दिया गया था जबकि 87 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.