ETV Bharat / city

Bhiwani Crime News: विधवा भाभी ने शादी से मना किया तो देवर ने उतारा मौत के घाट - Ladanpur Village Bhiwani

भिवानी में प्रेमी देवर ने अपनी भाभी की हत्या कर (youth killed woman in bhiwani) दी. शादी से मना करने पर सिरफिरे प्रेमी देवर ने अपनी 40 वर्षीय विधवा भाभी का गला काटकर हतिया कर दी.

youth killed woman in bhiwani
विधवा भाभी ने शादी से मना किया तो देवर ने उतारा मौत के घाट
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 4:30 PM IST

Updated : Jul 15, 2022, 2:04 PM IST

भिवानी: जिले के लाडनपुर गांव (Ladanpur Village Bhiwani) में देवर ने अपनी भाभी की गला काटकर हत्या कर दी. खबर है कि देवर अपनी 40 वर्षीय भाभी से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था. लेकिन भाभी इस बात से राजी नहीं थी. जिससे खफा प्रेमी देवर ने अपनी विधवा भाभी को रेलवे ट्रैक के पास मौत की नींद सुला दिया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई (youth killed woman in bhiwani) है.

वहीं दूसरी ओर परिजनों का कहना है कि हत्या में और भी लोग शामिल हैं. बताया जा रहा है कि गांव ढाणा लाडनपुर (Dhana Ladanpur Village Bhiwani) निवासी 40 वर्षीय विधवा भतेरी दो बच्चों की मां थी. परिवार में उसका 32 वर्षीय देवर महावीर उस पर बुरी नजर रखता था. महावीर भी दो बच्चों का पिता है. आरोपी देवर अपनी भाभी भतेरी से जबरन शादी करना चाहता था. वह आए दिन अपनी भाभी भतेरी का पीछा किया करता था.

देवर ने भाभी को उतारा मौत के घाट

भतेरी ने शादी से मना किया तो महावीर ने उसे मौत के घाट उतार (woman murder in Bhiwani) दिया. हत्या से पहले महावीर ने खास जगह व समय चुनते हुए भतेरी को गांव के बाहर रेलवे लाइन के पास ले गया और किसी को शोर सुनाई ना दे, इसलिए ट्रेन आने पर भतेरी का गला काटकर हत्या कर दी. भतेरी के बेटे विकास और भतीजे मोनू ने बताया कि महावीर ने रंजिश पाली हुई थी और इसी को लेकर उसने अपने भाइयों व ससुराल वालों के साथ मिलकर हत्या की है.

वहीं मामले की जांच कर रहे सदर थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि महावीर अपनी भाभी को हमेशा शादी के लिए उकसाता रहता था. लेकिन उसकी भाभी अपने देवर से शादी नहीं करना चाहती थी. शादी से मना करने पर महावीर ने भतेरी की निर्मम हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि आरोपी महावीर को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

भिवानी: जिले के लाडनपुर गांव (Ladanpur Village Bhiwani) में देवर ने अपनी भाभी की गला काटकर हत्या कर दी. खबर है कि देवर अपनी 40 वर्षीय भाभी से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था. लेकिन भाभी इस बात से राजी नहीं थी. जिससे खफा प्रेमी देवर ने अपनी विधवा भाभी को रेलवे ट्रैक के पास मौत की नींद सुला दिया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई (youth killed woman in bhiwani) है.

वहीं दूसरी ओर परिजनों का कहना है कि हत्या में और भी लोग शामिल हैं. बताया जा रहा है कि गांव ढाणा लाडनपुर (Dhana Ladanpur Village Bhiwani) निवासी 40 वर्षीय विधवा भतेरी दो बच्चों की मां थी. परिवार में उसका 32 वर्षीय देवर महावीर उस पर बुरी नजर रखता था. महावीर भी दो बच्चों का पिता है. आरोपी देवर अपनी भाभी भतेरी से जबरन शादी करना चाहता था. वह आए दिन अपनी भाभी भतेरी का पीछा किया करता था.

देवर ने भाभी को उतारा मौत के घाट

भतेरी ने शादी से मना किया तो महावीर ने उसे मौत के घाट उतार (woman murder in Bhiwani) दिया. हत्या से पहले महावीर ने खास जगह व समय चुनते हुए भतेरी को गांव के बाहर रेलवे लाइन के पास ले गया और किसी को शोर सुनाई ना दे, इसलिए ट्रेन आने पर भतेरी का गला काटकर हत्या कर दी. भतेरी के बेटे विकास और भतीजे मोनू ने बताया कि महावीर ने रंजिश पाली हुई थी और इसी को लेकर उसने अपने भाइयों व ससुराल वालों के साथ मिलकर हत्या की है.

वहीं मामले की जांच कर रहे सदर थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि महावीर अपनी भाभी को हमेशा शादी के लिए उकसाता रहता था. लेकिन उसकी भाभी अपने देवर से शादी नहीं करना चाहती थी. शादी से मना करने पर महावीर ने भतेरी की निर्मम हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि आरोपी महावीर को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Jul 15, 2022, 2:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.