भिवानी: हरियाणा राज्य महिला आयोग प्रदेश की ऐसी 100 महिलाओं को ढूंढ कर उन्हें न केवल सम्मानित करेगा बल्कि समाज में बेहतर भूमिका निभाने के लिए उनकी मदद भी लेगा. हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने भिवानी के चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय में ये जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि पिछले 40 वर्षों के दौरान हरियाणा के लिए आर्थिक सामाजिक, एंटरप्रेन्योरशिप, राजनीति, कला, पर्यावरण सहित विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली महिलाओं पर रिसर्च पेपर तैयार किया जा रहा है. इसका लगभग 50% कार्य पूरा किया जा चुका है. बेहतर काम करने वाली महिलाओं को हरियाणा महिला आयोग समाज की भलाई के लिए काम करने का मौका प्रदान करेगा.
चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय में पहुंची महिला आयोग की चेयरपर्सन ने बताया कि महिलाओं संबंधी सबसे अधिक शिकायतें गुरुग्राम, रोहतक, हिसार व सोनीपत इन चार जिलों से प्राप्त होती है. इसका मुख्य कारण यहां की महिलाओं में जागरूकता व शिक्षा का स्तर बढ़ना है. उन्होंने बताया कि घरेलू हिंसा कानून सहित महिलाओं के विभिन्न प्रकार के शोषण रोकने वाले कानूनों की आज जानकारी सभी महिलाओं को प्राप्त हो रही है. जिसमें हरियाणा राज्य महिला आयोग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
ये भी पढ़ें- अनलॉक-4: यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठा रहे प्राइवेट ट्रांसपोर्टर्स, वसूल रहे दोगुना किराया
महिला आयोग का मानना है कि महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ा है तथा बगैर दबाव के निसंकोच महिला आयोग के सामने अपने शोषण व उत्पीड़न की समस्या को रख पा रही है. हालांकि उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने कर्तव्यों के साथ अधिकारों का भी ज्ञान होना चाहिए तभी वास्तव में महिला सशक्तिकरण कामयाब हो पाएगा.
एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह महिलाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न स्टेडियमों में महिला कोच की तैनाती के लिए बड़े स्तर पर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वे भिवानी जिले में 2 दिन तक लगभग 100 मामलों की सुनवाई करेंगी. जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी व पुलिस विभाग के अधिकारी विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा महिला आयोग की कार्यकारी अध्यक्ष का रोहतक दौरा, किया 3 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण