ETV Bharat / city

बहते विकास पर जरा गौर फरमाएं 'सरकार', लोगों को नहीं थी इसकी चाहत! - administration FAIL

अधिकारियों ने ये दावा किया था कि कहीं भी पानी निकासी को लेकर कोई समस्या नहीं आएगी. लेकिन कुछ देर हुए बारिश ने महकमे की पोल खोल कर रख दी. यहां पूरा इलाका पानी से लबालब भरा दिखा. जिसे लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है.

पूरा इलाका पानी से लबालब
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 8:18 PM IST

भिवानी: मॉनसून के सीजन से पहले प्रशासन का दावा था कि इससे निपटने के इंतजाम पूरे हैं. लेकिन हकीकत ये है कि यहां की सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात हैं और लोगों में चीत्कार है. भिवानी में मॉनसून के सीजन में खौफ की बारिश हो रही है. नदियां उफान मार रही हैं. कई घरों, गांव और सड़कों पर पानी भरा हुआ है.

क्लिक कर देखें वीडियो

प्रशासन के सारे दावे हुए फेल
मॉनसून से पहले अधिकारियों ने ये दावा किया था कि कहीं भी पानी निकासी को लेकर कोई समस्या नहीं आएगी. लेकिन कुछ देर हुई बारिश ने महकमे की पोल खोल कर रख दी. यहां पूरा इलाका पानी से लबालबस भरा दिखा. जिसे लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है.

बारिश मुसीबत बनकर आई
स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल ये दावे किए जाते हैं कि मॉनसून में कोई भी समस्या नहीं होगी. लेकिन हर बार हालात ऐसे ही होते हैं. बारिश ने जितनी राहत नहीं दी उससे ज्यादा समस्या खड़ी दी. कहीं घर में पानी घुस गया तो कहीं दुकान में. बारिश में जल भराव की वजह से सड़कें भी टूट रही हैं जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

भिवानी: मॉनसून के सीजन से पहले प्रशासन का दावा था कि इससे निपटने के इंतजाम पूरे हैं. लेकिन हकीकत ये है कि यहां की सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात हैं और लोगों में चीत्कार है. भिवानी में मॉनसून के सीजन में खौफ की बारिश हो रही है. नदियां उफान मार रही हैं. कई घरों, गांव और सड़कों पर पानी भरा हुआ है.

क्लिक कर देखें वीडियो

प्रशासन के सारे दावे हुए फेल
मॉनसून से पहले अधिकारियों ने ये दावा किया था कि कहीं भी पानी निकासी को लेकर कोई समस्या नहीं आएगी. लेकिन कुछ देर हुई बारिश ने महकमे की पोल खोल कर रख दी. यहां पूरा इलाका पानी से लबालबस भरा दिखा. जिसे लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है.

बारिश मुसीबत बनकर आई
स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल ये दावे किए जाते हैं कि मॉनसून में कोई भी समस्या नहीं होगी. लेकिन हर बार हालात ऐसे ही होते हैं. बारिश ने जितनी राहत नहीं दी उससे ज्यादा समस्या खड़ी दी. कहीं घर में पानी घुस गया तो कहीं दुकान में. बारिश में जल भराव की वजह से सड़कें भी टूट रही हैं जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 17 जुलाई।
भिवानी में बारिश से कई बस्तियों व मुख्य मार्ग पर खड़ा हुआ पानी, सीवरेज ओवरफ्लो
जिला प्रसाशन और सरकार के जल भराव को लेकर किए गए प्रबन्ध हुए फेल
और तेज बारिश आई तो भिवानी में भी हो सकते हैं अम्बाला जैसे हालात
पार्षद सहित अनेक लोगों के घरों के सामने जमा हुआ बारिश का पानी
भिवानी में पिछले दो दिन से लगातार रुक रुक कर हो रही श्रावणी मानसून की बारिश ने सरकार और स्थानीय जिला प्रशासन के बढ़ नियंत्रण के दावे फेल कर दिए हैं । शहर के निचले भाग व एनएच मार्ग पर खड़े 2 फुट से अधिक बरसाती पानी काफी घंटों से खड़ा है। इस बात को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है कि इस मध्यम गति की बारिश से यहाँ के ये हालात हैं तो यदि तेज बारिश आई यहाँ की हालत भी अम्बाला शहर जैसी हो सकती है।
भिवनिवासियो ने जिला प्रसाशन पर आरोप लगाया है कि जब बारिश शुरू होती है तभी विभाग जागता है यदि समय से पहले सीवरेज व नालों की सफाई हो जाती है तो ये विकट समस्या नहीं खड़ी होती, लेकिन भिवानी में हर बार यही होता है जब बारिश आती है तब जिला प्रसाशन जागता है। उससे पहले पुख्ता प्रबंध नहीं किए जाते हैं। अब सीवरेज की सफाई की गई और कूड़ा मिटटी वही छोड़ दी, जो अब फिर वापिस नालों और सीवरेज में चली गई तो इस प्रकार के प्रबंध के क्या मायने हैं। उन्होंने कहा कि उनकी बस्ती व् सर्कुलर रोड़ पर सड़क टूट गई है सीवरेज और नाले ओवरफ्लों हैं, सड़कों पर ही नहीं बस्ती में भी 2 फुट से अधिक पानी जमा है।
Body:नागरिको ने कहा कि जिला प्रसाशन और सरकार के किए गए सभी प्रबन्ध फेल हो गए हैं। आज फिर बारिश ने दस्तक दी, यह हलकी बारिश रुक रुक कर करीब 2 घंटे तक रही। कहा कि बारिश ने गर्मी से निजात दिला दिया है। साथ समस्या भी खड़ी कर दी है, हल्की सी बारिश से शहर में जगह जगह पानी खड़ा हो जाता है। कुछ मकानों और दुकानों में पानी अंदर तक गया हुआ है। यहां तक वार्ड नम्बर 15 के पार्षद और वार्ड नम्बर 16 के पार्षद के घर के पास भी बरसाती पानी जमा हो गया। जिसकी निकासी का कोई समाधान नही है। जल भराव से सड़कें भी टूट रही है, जिनके कारण हादसे भी होने का भी है।
Conclusion: हनुमान गेट, हनुमान ढाणी, न्यू हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी, नीम चौक, हालवास गेट सहित अनेक स्थानों से लोगों ने कहा कि यह क्षेत्र हर वर्ष बारिश के समय इसी प्रकार जल भराव शिकार होता हैं, यहाँ जिला प्रसाशन ने अब तक कोई ठोस काम नहीं किया है जिसके कारण बारिश हर बार यहाँ के लोगों के लिए मुशीबत बनती हैं।
बाइट : भीवनिवासी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.