भिवानी: गांव रतेरा में सोमवार को दिनदहाड़े पीएनबी बैंक में लूट की नाकाम कोशिश करने वाले युवकों से पुलिस पुछताछ में लूट की योजना का अजीबोगरीब खुलासा हुआ है. हिसार के इन युवकों ने तोशाम बैंक में लूट की घटना को यूट्यूब पर देखा और उसी से आइडिया लेकर रतेरा गांव में लूट की योजना बनाई, पर एक पूर्व सैनिक की बहादुरी के चलते ग्रामीणों ने दोनों को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया.
बता दें कि रतेरा गांव के पीएनबी बैंक में सोमवार को दोपहर के समय दो बदमाश घुसे. इन दोनों बदमाशों ने चाकू व पिस्तौल के बल पर बैंक में लूट की और भागने लगे. तभी रतेरा गांव निवासी पूर्व सैनिक शेरसिंह ने बहादुरी दिखाते हुए इन दोनों को पकड़ा. तभी आसपास के ग्रामीण व बैंक कर्मचारी भी पहुंच गए और दोनों बदमाशों को काबू कर पुलिस को सूचना दी गई.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम होगा कूड़ा मुक्त, नगर निगम ने तैयार की ये योजना
सूचना मिलते ही डीएसपी वीरेंद्र सिंह और बवानीखेड़ा थाना प्रभारी श्रीभगवान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. थाना प्रभारी श्रीभगवान ने बताया कि ये दोनों बदमाश अजय और सुभाष हिसार जिले के लाडवा गांव के रहने वाले हैं. रतेरा गांव में इनकी मामी है जो यहां पीएनबी बैंक में काम करती है. ये दोनों बदमाश अपनी मामी के साथ बैंक में आते रहते थे. इसी दौरान इनके मन में इस बैंक में लूट करने की बात आई.
उन्होंने बताया कि बीते साल 7 नवंबर को तोशाम के कैनरा बैंक में 5 लाख रुपये की लूट हुई थी. इस लूट की इन बदमाशों ने यूट्यूब पर वीडियो देखी और यहां लूट की योजना बनाई. दोनों बदमाश महज 19 साल के हैं. इस उम्र में पढ़ाई-लिखाई या कोई काम धंधा करने की बजाय इन्होंने स्मार्टफोन का गलत प्रयोग करते हुए तोशाम बैंक की लूट से रतेरा गांव में लूट का आइडिया लिया और यहां लूट की इस पहली वारदात को अंजाम दिया. गनीमत रही कि पूर्व सैनिक की बहादुरी से ये लुटेरे मौके पर ही पकड़े गए.
ये भी पढ़ेंः पानीपत के मॉडल टाउन में चोरों ने मकान में लगाई सेंध, सीसीटीवी में कैद वारदात