भिवानी: विश्व में कोरोना ने कहर मचा रखा है. कोरोना संक्रमित मरीजों आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 180 पार कर चुकी है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग की चिंताए बढ़ती जा रही हैं. वहीं भिवानी से राहत भरी खबर सामाने आई है.
भिवानी में स्वास्थ्य विभाग की मेहनत रंग लाई है. यहां दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ कर अस्पताल से घर भेज दिया गया है. बताया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग की मेहनत के चलते एक कोरोना संक्रमित मरीज को चार दिन पहले और दूसरे को वीरवार को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया है.
बता दें कि भिवानी में दो अप्रैल को मानहेरू गांव में निजामुद्दीन और संडवा गांव में अब्दुल्ला जमात से घर लौटे थे. जिनके सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए. दोनो के सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ आमजन में भी हडक़ंप मच गया था.
वहीं दोनों कोराना संक्रमित मरीजों को चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया गया. साथ ही दोनो के संपर्क में आए परिजनों और पड़ोसियों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए. बताया जा रहा है कि सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली.
वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा दोनों कोरोना पॉजिटिव लोगों का इलाज चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल के आईसोलेशन में किया जा रहा था. बताया जा रहा है कि कुछ दिन बाद दोबारा कोरोना संक्रमित लोगों का सेम्पल जांच के लिए भेजा गया. बताया जा रहा हैकि दोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में खुशी की लहर देखने को मिल रही है. फिलहाल दोनों लोगों को अस्पताल से घर भेज दिया गया है. फिलहाल दोनों लोगों को घर पर 14 दिन क्वारंटाइन में रखा गया है.
ये भी पढ़ेंः- एशिया की सबसे बड़ी होलसेल कपड़ा मार्केट पर आर्थिक संकट! व्यापारियों की बढ़ी परेशानी
सीएमओ जितेंद्र कादियान ने बताया कि कोरोना के दोनों केस ठीक हो चुके हैं. फिलहाल दोनो लोगों को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया गया है. उन्होंने बताया कि जिला कोरोना फ्री होने के बाद खुशी की लहर देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि आज भी देश के कई जिलों में कोरोना के बहुत से केस हैं. ऐसे में हमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करनी चाहिए. सभी लोगों को सरकार और प्रशासन के आदेशों का पालन करना चाहिए.