भिवानी: भिवानी के सेक्टर-23 निवासी चिराग सांगवान व साहिल सांगवान का सीजीएल में चयन हुआ हैं. उनके चयन होने पर भिवानी में चिराग व साहिल का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर प्रोगेसिव वेलफेयर एसासिएशन सेक्टर-23 के सदस्यों ने चिराग व साहिल का फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया.
इस मौके पर चयनित छात्र चिराग ने बताया कि उनकी इस उपलब्धि में उनके माता-पिता का विशेष योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि सीजीएल की तैयारी के लिए लगातार पढ़ाई करना जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि सीजीएल में चयन के लिए कोचिंग जरूरी नहीं, बल्कि पढ़ाई की तत्परता व ध्यान मायने रखता है.
ये भी पढ़ें- करनाल में किसानों को नहीं मिला गेटपास, अनाज मंडी के बाहर लगी दो किलोमीटर लंबी लाइन
वहीं इस मौके पर चिराग के पिता सत्यदेव ने कहा कि उनके दोनों बच्चें बचपन से ही होनहार रहे हैं. इससे पहले भी वे बैंक में पीओ के पद पर नियुक्त हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनके दोनों बच्चों का सीजीएल में चयन हुआ हैं.