भिवानी: पुलिस ने यातायात जागरूकता अभियान को अनुठे रूप से मनाते हुए बिना हेलमेट वाले दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट और गुलाब का फूल भेंट किया. एसपी गंगाराम पूनिया के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान के तहत पुलिस जिला भर में एक लाख रुपये के हेलमेट बांटेगी. ताकि वाहन चालक यातायात के नियम ना तोड़ें और दुर्घटनाओं में किसी की जान ना जाए.
पुलिस का अनूठा जागरूकता अभियान
डीएसपी हेडक्वार्टर विरेन्द्र सिंह यातायात नियमों को लागू करवाने के लिए चलाए गए जागरूकता अभियान के तहत अपनी टीम के साथ सड़कों पर उतरे. बिना हेलमेट लगाए दुपहिया वाहन चालक पहले तो पुलिस को देख कर डरे, पर जब उन्हें हेलमेटऔर गुलाब के फुल मिले तो वो शर्मा भी रहे थे और मन ही मन खुश भी हो रहे थे. पुलिस की ये गांधीगिरी देख कर हर कोई पुलिस की सरहाना कर रहा है.
यातायात नियम तोड़ने पर भारी भरकम जुर्माने का प्रावधान
बता दें कि यातायात के नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए देश भर में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू किया गया है. जिसमें यातायात नियम तोड़ेने पर भारी भरकम जुर्माने का भी प्रवाधान किया गया है. यातायात नियम तोड़ने पर अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं और देश में हर साल लाखों लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं. हर इंसान की जान ना केवल अपने परिवार बल्कि देश के लिए भी बहुत अनमोल होती है.
भिवानी में पिछले साल सड़क दुर्घटनाओं में गईं 171 जान
बात करें अकेले भिवानी जिला की तो बीते साल सड़क दुर्घटनाओं में 171 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी और 386 लोग घायल हुए. बावजूद इसके कई लोग यातायात नियमों की पालना नहीं करते.
लोगों को कर रहे हैं जागरूक-पुलिस
डीएसपी विरेन्द्र सिंह ने बताया कि लोगों को यातायत के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए ये अभियान शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि दुपहिया वाहन चालक के लिए हेलमेटबहुत जरूरी होता है जो किसी भी दुर्घटना के समय वाहन चालक की जान बचाता है. उन्होंने बताया कि बिना हेलमेट वाले दुपहिया वाहन चालकों को नियमों और उनकी जान को लेकर जागरूक किया गया है. डीएसपी विरेन्द्र सिंह ने कहा कि जिन लोगों को हेलमेटदिए गए हैं, वो दोबारा से बिना हेलमेटपहने वाहन चलाते मिले तो उनका वाहन जब्त कर लिया जाएगा.
लोग खुश
एक बुजुर्ग ने पुलिस के इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि जब पुलिस सड़क पर उतर कर लोगों को जागरूक कर रही है, हेलमेट व फूल दे रही है तो हमें भी यातायात के नियमों की पालना करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- IAS अशोक खेमका ने फिर लिखा सीएम को पत्र, जांच कमेटी पर उठाए सवाल