ETV Bharat / city

तोशाम से दिल्ली के लिए रोडवेज बस सेवा हुई बहाल - तोशाम से दिल्ली रोडवेज बस शुरू

तोशाम में कोरोना के कारण बंद हुई रोडवेज बस सेवा फिर से बहाल कर दी गई है. तोशाम से दिल्ली के लिए बसों का आवागमन शुरू हो गया है.

tosham roadways bus service
tosham roadways bus service
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 12:27 PM IST

भिवानी: कोरोना के कारण जाम हुए रोडवेज के पहिए धीरे-धीरे सड़कों पर दौड़ने लगे हैं. प्रदेश के कई जिलों से दूसरे राज्यों के लिए बस सेवा शुरू की जा रही है. वहीं तोशाम से दिल्ली के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए रोडवेज विभाग ने खुशखबरी दी है. तोशाम दिल्ली बस सेवा को दोबारा शुरू कर दिया गया है.

कोरोना महामारी के चलते रोडवेज बसों की सेवाएं बंद कर दी गई थी. लोकल रूटों पर तो बसों का आवागमन हो रहा था, लेकिन तोशाम दिल्ली बस सेवा बंद पड़ी थी. तोशाम से दिल्ली के लिए सुबह 4 बजकर 20 मिनट, 5 बजकर 30 मिनट और 7 बजकर 30 मिनट पर बसें रवाना की जाएंगी. तोशाम से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए समय की बचत होगी और बार-बार बस बदलने के झंझट से भी मुक्ति मिलेगी.

ये भी पढ़ें- पर्वतारोही रोहताश खिलेरी ने हिमाचल का माउंट फ्रेंडशिप पर्वत किया फतेह

तोशाम से दुकानदार और नौकरी करने वाले यात्री सुबह पहली बस से दिल्ली के लिए यात्रा कर सकेंगे. इस बारे में अड्डा इंचार्ज रामफल टाला ने बताया कि तोशाम से दिल्ली के लिए सुबह 4.20, 5.30 और 7. 30 बजे बसें रवाना की जा रही हैं.

भिवानी: कोरोना के कारण जाम हुए रोडवेज के पहिए धीरे-धीरे सड़कों पर दौड़ने लगे हैं. प्रदेश के कई जिलों से दूसरे राज्यों के लिए बस सेवा शुरू की जा रही है. वहीं तोशाम से दिल्ली के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए रोडवेज विभाग ने खुशखबरी दी है. तोशाम दिल्ली बस सेवा को दोबारा शुरू कर दिया गया है.

कोरोना महामारी के चलते रोडवेज बसों की सेवाएं बंद कर दी गई थी. लोकल रूटों पर तो बसों का आवागमन हो रहा था, लेकिन तोशाम दिल्ली बस सेवा बंद पड़ी थी. तोशाम से दिल्ली के लिए सुबह 4 बजकर 20 मिनट, 5 बजकर 30 मिनट और 7 बजकर 30 मिनट पर बसें रवाना की जाएंगी. तोशाम से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए समय की बचत होगी और बार-बार बस बदलने के झंझट से भी मुक्ति मिलेगी.

ये भी पढ़ें- पर्वतारोही रोहताश खिलेरी ने हिमाचल का माउंट फ्रेंडशिप पर्वत किया फतेह

तोशाम से दुकानदार और नौकरी करने वाले यात्री सुबह पहली बस से दिल्ली के लिए यात्रा कर सकेंगे. इस बारे में अड्डा इंचार्ज रामफल टाला ने बताया कि तोशाम से दिल्ली के लिए सुबह 4.20, 5.30 और 7. 30 बजे बसें रवाना की जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.