भिवानी: भारतीय मुक्केबाजी संघ की ओर से एशियाई खेल में भाग लेने के लिए भिवानी में महिला मुक्केबाजी दल का चयन किया (Boxing Club selected in Asian Games) गया है. मुक्केबाजी दल में भिवानी बॉक्सिंग क्लब की तीन महिला मुक्केबाजों का चयन हुआ है. भिवानी बॉक्सिंग क्लब के मुख्य प्रशिक्षक द्रोणाचार्य अवॉर्डी जगदीश सिंह ने बताया कि 50 किलोग्राम भार वर्ग में सविता गोठड़ा ने वर्तमान राष्ट्रीय चैंपियन अनामिका को हराया है. वहीं 54 किलो भार वर्ग में साक्षी ढांडा ने वर्तमान चैंपियन शिक्षा रेलवे को 0-7 से हराया है.
जगदीश सिंह ने बताया कि साक्षी तीन बार विश्व चैंपियन रही हैं और 70 किलोग्राम भार वर्ग में पूजा ने अंजली तुषीर को 0-7 के अंतर से हराकर भारतीय दल में अपना स्थान पक्का किया है. उन्होंने बताया कि सविता जूनियर वर्ग में विश्व चैंपियन रही है. कोच ने बताया कि चुने गए (three women boxers of Bhiwani) मुक्केबाज 30 अक्टूबर से 13 नवंबर तक जॉर्डन में आयोजित होने वाली एशियन मुक्केबाजी में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी.
उन्होंने बताया कि चयन ट्रायल में सभी मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्हें उम्मीद है कि सभी मुक्केबाज देश के लिए एशियाई मुक्केबाजी में पदक जीतकर देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाएंगे. इस मौके पर भिवानी बॉक्सिंग क्लब के अध्यक्ष कमल सिंह प्रधान ने सभी मुक्केबाजों और प्रशिक्षकों को हार्दिक बधाई दी है. इसके साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.