ETV Bharat / city

Theft in Bhiwani: फर्नीचर की दुकान में चोरों ने लगाई सेंध, सीसीटीवी में कैद वारदात - Bhiwani latest news

भिवानी में वीरवार रात फर्नीचर की दुकान में दो चोरों ने सेंध (Theft in furniture shop in Bhiwani) लगाई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पुहंची और मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी.

Theft in Bhiwani
फर्नीचर की दुकान से चोरों ने पार किया सामान
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 4:16 PM IST

भिवानी: वीरवार रात चोरों ने एक फर्नीचर की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. बीती रात चोरों ने कोंट रोड मिनी बाईपास स्थित (Cont Road Mini Bypass Bhiwani) पीके जांगड़ा फर्नीचर हाऊस (PK Jangra Furniture House Bhiwani) में सेंधमारी कर चोरी की. चोर दुकान से सिलेंडर, हैंड कटर, ग्रेंडर, औजार टूल सहित करीबन 40 हजार रुपये का सामान चोरी कर ले गए. चोरी की वारदात सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गई.

दुकान मालिक प्रदीप जांगड़ा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है. दुकान मालिक ने बताया कि वो वीरवार को अपना दिन का काम खत्म कर रात के करीब 10 बजे घर चले गए थे, जिसके बाद दुकान पर काम करने वाले एक कर्मचारी ने दुकान का आधा शट्टर बंद कर सोने चला गया. इस दौरान दो चोर उनकी दुकान के अंदर आ गए और दुकान में रखे सिलेंडर, हैंड कटर, ग्रेंडर, औजार टूल सहित करीबन 40 हजार रुपये का सामान चोरी कर फरार हो (Theft in Bhiwani) गए. वहीं कर्मचारी को नींद गहरी होने की वजह से उसे चोरी की भनक नहीं लगी.

प्रदीप ने बताया कि सुबह दुकान में काम करने वाले कर्मचारी ने उन्हें फोन कर चोरी की घटना के बारे में जानकारी दी. सूचना मिलते ही वह दुकान पहुंचे और सीसीटीवी कैमरे में चोरी की सारी घटना देखने के बाद पलिस को इसकी शिकायत दर्ज (Theft in furniture shop in Bhiwani) कराई. पीड़ित दुकान मालिक प्रदीप ने बताया कि उनकी रोजी रोटी इसी दुकान के जरिए ही चलती है. उन्होंने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के साथ ही चोरी के सामान को वापस कराने की मांग की है.

भिवानी: वीरवार रात चोरों ने एक फर्नीचर की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. बीती रात चोरों ने कोंट रोड मिनी बाईपास स्थित (Cont Road Mini Bypass Bhiwani) पीके जांगड़ा फर्नीचर हाऊस (PK Jangra Furniture House Bhiwani) में सेंधमारी कर चोरी की. चोर दुकान से सिलेंडर, हैंड कटर, ग्रेंडर, औजार टूल सहित करीबन 40 हजार रुपये का सामान चोरी कर ले गए. चोरी की वारदात सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गई.

दुकान मालिक प्रदीप जांगड़ा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है. दुकान मालिक ने बताया कि वो वीरवार को अपना दिन का काम खत्म कर रात के करीब 10 बजे घर चले गए थे, जिसके बाद दुकान पर काम करने वाले एक कर्मचारी ने दुकान का आधा शट्टर बंद कर सोने चला गया. इस दौरान दो चोर उनकी दुकान के अंदर आ गए और दुकान में रखे सिलेंडर, हैंड कटर, ग्रेंडर, औजार टूल सहित करीबन 40 हजार रुपये का सामान चोरी कर फरार हो (Theft in Bhiwani) गए. वहीं कर्मचारी को नींद गहरी होने की वजह से उसे चोरी की भनक नहीं लगी.

प्रदीप ने बताया कि सुबह दुकान में काम करने वाले कर्मचारी ने उन्हें फोन कर चोरी की घटना के बारे में जानकारी दी. सूचना मिलते ही वह दुकान पहुंचे और सीसीटीवी कैमरे में चोरी की सारी घटना देखने के बाद पलिस को इसकी शिकायत दर्ज (Theft in furniture shop in Bhiwani) कराई. पीड़ित दुकान मालिक प्रदीप ने बताया कि उनकी रोजी रोटी इसी दुकान के जरिए ही चलती है. उन्होंने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के साथ ही चोरी के सामान को वापस कराने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.