भिवानी: पूरे विश्व में अपनी तेजस्वी वाणी के जरिए भारतीय संस्कृति एवं आध्यात्म का डंका बजाने वाले वैज्ञानिक सोच के धनी स्वामी विवेकानंद की आज (शनिवार) 118वीं पुण्यतिथि है. भिवानी में विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं और खेल विभाग के अधिकारियों ने पौधारोपण कर उन्हें याद किया.
स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि के अवसर पर न केवल भिवानी में पौधारोपण किया गया, बल्कि उनके जीवन आदर्शों को भी अपनाने का संदेश दिया गया. इस मौके पर जिला खेल अधिकारी कृष्ण सिंह ढांडा और समाजसेवी चरणदास ने बताया कि स्वामी विवेकानंद ने पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति और सभ्यता का वैज्ञानिक और तर्कशील तरीके से प्रचार किया. इसके चलते भारत की साख बढ़ी तथा भारत को विश्व गुरू भी कहा जाने लगा.
आपको बता दें कि स्वामी विवेकानंद ने अपने छोटे जीवनकाल में विश्व भर में ख्याति प्राप्त की. देश के युवा स्वामी विवेकानंद की राह पर चलकर देश को अग्रणीय पंक्ति में खड़ा कर सकते हैं. स्वामी विवेकानंद के 1893 में अमेरिका के शिकागो में दिए गए भाषण का लोहा पूरी दुनिया मानती हैं. स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को कलकत्ता में हुआ था. चार जुलाई 1902 को मात्र 39 साल की आयु में उनका निधन हो गया था. आज उनकी 118वीं पुण्यतिथि है.
ये भी पढ़ें- नवचयनित PGT शिक्षकों को मिलेगा अपनी पसंद का स्टेशन, करना होगा ऑनलाइन आवेदन