भिवानी: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर मंगलवार को युवा कल्याण संगठन के पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस अवसर पर युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल सिंह प्रधान ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके दिखाए रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए.
कमल सिंह ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन त्याग एवं देशभक्ति से भरा हुआ था. जिन्होंने देश को आजाद करवाने के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया था. उन्होंने कहा कि हमें उनके आदर्शो को भुलाना नहीं चाहिए. कमल प्रधान ने कहा कि भारत के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा के कटक में हुआ था.उनके लिए राष्ट्र की आजादी सर्वोपरि थी.
नेताजी ने आजाद हिंद फौज की स्थापना कर अंग्रेजों को देश छोडऩे को मजबूर कर दिया था. उन्होंने कहा कि नेता जी के त्याग बलिदान से ही हमारा देश आजाद हुआ है. हमें उनके मार्ग पर चलना चाहिए. वहीं इस अवसर पर अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: बाजार में खपत ना होने से ठप पड़ा डेयरी का धंधा, स्टॉक में खराब हो रहे प्रोडक्ट