भिवानी: विधायक बिशम्बर वाल्मीकि ने कहा कि भिवानी के खिलाड़ियों ने विश्व भर में हरियाणा का नाम रोशन किया है. उन्हें उम्मीद है कि 2020 में टोक्यो में होने जा रहे ओलंपिक खेलों में एक बार फिर हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा रहेगा. बिशम्बर वाल्मीकि रविवार को भिवानी के भीम स्टेडियम में हरियाणा राज्य सीनियर जूडो चैंपियनशिप के उद्घाटन अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे.
विधायक बिशम्बर वाल्मीकि ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जारी की गई नई खेल नीति से खिलाड़ियों का खेलों की तरफ रूझान बढ़ा है. सरकार ने एचसीएस में भी खिलाड़ियों का कोटा निर्धारित किया है. इस अवसर पर जूडो एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत बामला ने एसोसिएशन की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया.
उन्होंने कहा कि इस चैंपियनशिप में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. जिला जूडो एसोसिएशन के प्रधान राजेश अहलावत ने कहा कि एसोसिएशन ने कुछ महीने पूर्व भी राज्य स्तरीय जूनियर जूडो चैंपियनशिप आयोजित करवाई थी.
चैंपियनशिप में आकर्षण का केंद्र अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रहे. अर्जुन अवार्डी पूनम चोपड़ा, ओलंपियन खिलाड़ी गरिमा चौधरी, राष्ट्रीय खिलाड़ी आरजू व नूतन शर्मा समेत अनेक खिलाड़ी मैदान में उतरे. इस मौके पर खिलाड़ी यश व पूनम ने कहा कि चैंपियनशिप में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. खिलाड़ियों ने सरकार की खेल नीति की भी सराहना की.
ये भी पढ़ें- सिरसा के खारिया में बीजेपी की प्रगति रैली, मिली करोड़ों की सौगात