भिवानी: किसान आंदोलन के चलते जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. जिला उपायुक्त ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लगाई गई है. उन्होंने पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. जिले के सभी टोल प्लाजा पर निगरानी रखी जाए. टोल प्लाजा किसी तरह से अवरूद्ध न हों.
उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा पर अवरूद्ध करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाए. पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि ट्रैक्टर पर डीजे की तरह साऊंड सिस्टम लगा मिलता है तो उसका चालान किया जाए. उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य की अध्यक्षता में बुधवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की.
ये भी पढ़ें: पलवल: ट्रैक्टर परेड में हिंसा करने वाले एक हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
बैठक में उपायुक्त ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि वे किसी प्रकार से गड़बड़ी न होने दें और कानून अपने हाथ लेने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करें.साथ ही हरियाणा राज्य परिवहन डिपो में सावधानी रखने के निर्देश दिए गए.