ETV Bharat / city

भिवानी के सुई गांव की सड़कें बनी तालाब, जल निकासी न होने से स्कूली बच्चे और ग्रामीण हो रहे परेशानी - भिवानी करेंट खबर

भिवानी के आदर्श सुई गांव में जलभराव होने से सड़कें तालाब का शक्ल लेती जा रही (Sui village of Bhiwani) है. ग्रामीणों ने कई दफा प्रशासनिक अमलों से शिकायत की, बावजूद इसके जल निकासी की व्यवस्था नहीं कराई गई.

Sui village of Bhiwani
भिवानी के सुई गांव की सड़कें बनी तालाब
author img

By

Published : Aug 2, 2022, 11:35 AM IST

भिवानी : बारिश के पानी से हुए जलाभराव का खामियाजा अब जनता को मजबूरन भुगतना पड़ रहा है. आलम यह है कि सड़कों ने अब तालाब का रुप ले लिया (Waterlogging in Sui village) है, जिससे आने-जाने वालों लोगों को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ रही है. ऐसा ही कुछ हाल भिवानी के आदर्श गांव में शामिल सुई गांव का (Sui village of Bhiwani) है, जहां सड़कें तालाब बन गई हैं. बारिश के पानी का निकासी न होने से ग्रामीणों और बच्चों को पानी के बीच से होकर जाना पड़ रहा है.

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार बूढ़े बुजुर्ग पानी को पार करते हुए गंदे भरे पानी में गिर भी चुके हैं. स्कूली बच्चों को भी स्कूल जाने के लिए परेशान होना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि वह कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार भी लगा चुके हैं लेकिन अभी भी पानी निकासी का कोई समाधान अभीतक नहीं किया (water drainage facility in bhiwani) गया.

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जोहड़ी का पानी निकासी और उस पर चारदीवारी करवाई जाए, जिससे कि कोई भी हादसा होने से बच सके. एक ग्रामीण उमेद शर्मा ने बताया कि कृष्ण जिंदल सेठ जोहड़ी जो गांव के सबसे धनाढ्य व्यक्ति हैं वह चारदीवारी और पानी निकासी के लिए प्रयत्नशील हैं. उन्होंने सेठ कृष्ण जिंदल से मांग करते हुए कहा कि इस काम को जल्दी से जल्दी शुरू किया जाए जिससे कोई हादसा ना हो सके और ग्रामीणों को सुरक्षित आने-जाने के साथ ही बच्चों को भी किसी प्रकार की परेशानी ना हो.

भिवानी : बारिश के पानी से हुए जलाभराव का खामियाजा अब जनता को मजबूरन भुगतना पड़ रहा है. आलम यह है कि सड़कों ने अब तालाब का रुप ले लिया (Waterlogging in Sui village) है, जिससे आने-जाने वालों लोगों को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ रही है. ऐसा ही कुछ हाल भिवानी के आदर्श गांव में शामिल सुई गांव का (Sui village of Bhiwani) है, जहां सड़कें तालाब बन गई हैं. बारिश के पानी का निकासी न होने से ग्रामीणों और बच्चों को पानी के बीच से होकर जाना पड़ रहा है.

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार बूढ़े बुजुर्ग पानी को पार करते हुए गंदे भरे पानी में गिर भी चुके हैं. स्कूली बच्चों को भी स्कूल जाने के लिए परेशान होना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि वह कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार भी लगा चुके हैं लेकिन अभी भी पानी निकासी का कोई समाधान अभीतक नहीं किया (water drainage facility in bhiwani) गया.

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जोहड़ी का पानी निकासी और उस पर चारदीवारी करवाई जाए, जिससे कि कोई भी हादसा होने से बच सके. एक ग्रामीण उमेद शर्मा ने बताया कि कृष्ण जिंदल सेठ जोहड़ी जो गांव के सबसे धनाढ्य व्यक्ति हैं वह चारदीवारी और पानी निकासी के लिए प्रयत्नशील हैं. उन्होंने सेठ कृष्ण जिंदल से मांग करते हुए कहा कि इस काम को जल्दी से जल्दी शुरू किया जाए जिससे कोई हादसा ना हो सके और ग्रामीणों को सुरक्षित आने-जाने के साथ ही बच्चों को भी किसी प्रकार की परेशानी ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.