भिवानी: एक तरफ जहां गर्मी का आगाज हो चुका है, वहीं दूसरी तरफ भिवानी के शास्त्री नगर में पीने के पानी की किल्लत से क्षेत्रवासी खासे परेशान हैं. पेयजल की समस्या से परेशान क्षेत्रवासियों ने कहा कि वे सीवरेज का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. साथ ही जहां कोरोना तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है, वहीं इस गंदे पानी से लोगों में बीमारी फैलने का भय बना हुआ हैं.
बता दें कि शास्त्री नगर में गली नंबर-10 के लोगों ने वीरवार को पेयजल समस्या से परेशान होकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. स्थानीय क्षेत्रवासियों का कहना है कि उनके घर जो पेयजल आता है, उसमें सीवरेज का पानी मिक्स आ रहा है. इसे पीकर यहां के निवासी व हमारे पालतू जानवर बीमार पड़ रहे हैं.
क्षेत्रवासियोंं का तो यह तक भी कहना है इस गंदे पेयजल को पीने से उनके पालतू पशु मर भी रहे है, लेकिन प्रशासन इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि वे कई बार समस्या को लेकर पार्षद के पास गए तो उनका साफ तौर पर कहना था कि इस समस्या का समाधान करना उनके बस की बात नहीं है.
ये भी पढ़ें- अबतक हरियाणा सरकार ने खरीदी 50 लाख से ज्यादा टन गेंहू, इतने किसानों को मिली पेमेंट
क्षेत्रवासी राजेंद्र प्रसाद, राजवीर व संतोष ने बताया कि पिछले एक महीने से उनके घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है और जो पानी आ रहा है, उसमें सीवरेज का पानी मिक्स होकर आ रहा हैं. ऐसे में यदि कोई व्यक्ति उस पानी को पीता है तो वह बीमारी की चपेट में आ रहा है तथा ऐसा ही उनके पालतू जानवरों के साथ हो रहा है.
उन्होंने कहा कि इस बारे में हम प्रशासन को कई बार सूचित कर चुके हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही उनकी इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे रोड़ जाम करने को मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी.