भिवानी: हरियाणा शारीरिक शिक्षकों ने लघु सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. जिसको अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की पदाधिकारियों ने समर्थन दिया. पीटीआई टीचरों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए रोष प्रकट किया.
प्रदर्शनकारी शीला बलियाली ने कहा कि सरकार कर्मचारियों का उत्पीडऩ बंद करे और इन कर्मचारियों को जल्द से जल्द बहाल करे. अन्यथा सभी संगठन लाम्बद्ध होकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे. उन्होंने कहा कि 1983 पीटीआई अध्यापकों के साथ-साथ सरकार सभी विभागों का निजीकरण करने जा रही है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के आंदोलन को दबाया जा रहा है.
शारीरिक शिक्षक संघ के पूर्व राज्य प्रधान राजेश ढाण्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार लगातार कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी करती आ रही है. उनके धरने को आज तीन माह के करीब हो चुके हैं. लेकिन सरकार ने उनको आश्वासन के सिवाए कुछ नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.
ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार ने सोमवार और मंगलवार के लॉकडाउन का फैसला वापस लिया