भिवानी: नौकरी ने निकाले गए 1983 पीटीआई शिक्षकों ने शुक्रवार को प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए अपनी गिरफ्तारियां दी. इनके साथ विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने भी पीटीआई शिक्षकों का साथ देते हुए अपनी गिरफ्तारियां दी है. इसके तहत अकेले भिवानी जिले में 2040 कर्मचारियों ने अपनी गिरफ्तारी के लिए नाम दर्ज करवाए.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश सरकार ने जून महीने के प्रथम सप्ताह में 1983 पीटीआई शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया था. लगभग 2 महीने से प्रदर्शन कर रहे पीटीआई शिक्षकों ने शुक्रवार को सभी जिला मुख्यालयों पर ये कहते हुए गिरफ्तारियां दी कि उन्हें बहाल किया जाए.
पीटीआई शिक्षकों द्वारा अपनी बहाली को लेकर शुरू किए प्रदर्शन में हरियाणा प्रदेश के लगभग सभी कर्मचारी संगठन भी साथ कूद गए. इसी के चलते भिवानी जिले में 2040 कर्मचारियों ने अपनी गिरफ्तारियां देने के लिए ज्ञापन पत्र सौंपा.
भिवानी शहर के विभिन्न चौराहों से होते हुए पीटीआई शिक्षकों ने प्रदर्शन किया जिसके बाद सभी बर्खास्त पीटीआई अपने अन्य विभागों के कर्मचारी साथियों के साथ लघु सचिवालय पहुंचे. जहां पर पुलिस के साथ इन कर्मचारियों की कुछ गहमागहमी हुई. हालांकि जिला प्रशासन ने इनकी गिरफ्तारी के लिए रोडवेज की 10 बसों को पहले ही लघु सचिवालय के बाहर खड़ा कर रखा था.
प्रशासन के आदेश पर 10 बसों में बैठाकर बर्खास्त पीटीआई और अन्य कर्मचारी संगठनों से जुड़े नेताओं और सदस्यों को भिवानी जेल के पास बने बनारसी दास गुप्ता पार्क में ले जाया गया. जहां नाम दर्ज कर और पते वेरीफाई करने के बाद कर्मचारियों को छोड़ दिया गया.
ये भी पढ़ें- मानसून सत्र में शामिल होने वाले सभी शख्स को लानी होगी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट ?