भिवानी: अब हरियाणा के किसी भी जिले में कोरोना संक्रमितों के लिए वार्ड बनाने के लिए जगह की कमी नहीं होगी. इस कठिन समय में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन हरियाणा ने एक राज्य सरकार को आज एक प्रस्ताव भेजा है.
एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने बताया कि उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को व उपायुक्त को पत्र लिखकर प्रस्ताव दिया है कि एसोसिएशन राज्य के सभी प्राइवेट स्कूलों के भवन कोरोना संक्रमितों के लिए वार्ड बनाने के लिए देने को तैयार हैं.
रामअवतार शर्मा ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली थी कि कुछ जिलों में प्रशासन को कोरोना संक्रमितों के लिए वार्ड बनाने के लिए जगह कि दिक्कत आ रही है. ऐसे में उन्होंने तुरंत राज्य एसोसिएशन की कार्यकारिणी की एक जून को मीटिंग की.
सभी से चर्चा के बाद एसोसिएशन ने फैसला कि राज्य के सभी प्राइवेट स्कूलों के भवन राज्य सरकार को उपलब्ध करवाए जाएं, ताकि सरकार जहां जरूरत हो वहां इनका इस्तेमाल कोरोना संक्रमितों के लिए वार्ड बनाने के लिए कर सके.
रामअवतार शर्मा ने कहा कि आज हमें एक-दुसरे के सहयोग की सबसे ज्यादा जरूरत है. समाज के हर वर्ग को आगे आना चाहिए और जो मदद सम्भव हो वो करनी चाहिए. लोगों से सकारात्मक रहने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि दवाइयों के साथ साथ सकरात्मक विचार भी इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करते हैं. इसलिए नकारात्मक बातों को छोड़कर उम्मीदों की बातें करनी चाहिए.