भिवानी: हरियाणा सरकार द्वारा मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत धान न बोने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने की योजना बनाई है. ताकि हरियाणा में पानी के स्तर को सुधारा जा सके. वहीं भिवानी में बारिश के बाद प्रवासी मजदूरों की सहायता से धान की रोपाई का काम शरू कर दिया गया है.
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूर पलायन कर अपने - अपने गृह राज्य चले थे. वहीं अब धान रोपाई के लिए वो वापस लौट आए हैं. बिहार से लौटे मजदूरों ने बताया कि उन्हे यहां धान की रोपाई के लिए लाया गया है. लॉकडाउन के दौरान वे अपने राज्य में लौट गए थे. अब वे हरियाणा में फिर से अपने काम पर लौट आए हैं क्योंकि धान की रोपाई प्रदेश में शुरू हो गई हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस ने बदला सबकुछ, अब ऐसे होता है अंतिम संस्कार
प्रदेश सरकार द्वारा विशेष अभियान चलाकर किसानों को धान की जगह दूसरी फसल बोने के लिए प्रेरित किया गया था. क्योंकि चावल की फसल के लिए अधिक पानी लगता है. वहीं दूसरी फसल कम पानी लगया जाता है. लेकिन इसके बावजूद भी प्रदेश में लगातार धान की रोपाई की जा रही है.