भिवानी: प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. वहीं भिवानी जमालपुर गांव में हरिओम बावा नाम का शख्स कला के माध्यम से समाज को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है. बताया जा रहा है कि हरिओम अपनी कला के माध्यम से क्लाम बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुका है.
हरिओम बावा ने जमालपुर के खेतो में लाइव कला के माध्यम से मजदूरों की मेहनत को दर्शाने का प्रयास किया है. उन्होने जमालपुर के अनिल कुमार और दीपक कुमार का लाईव आर्ट से मजदूर बनाकर मजदूरों की हालत और उनकी मेहनत को दिखाने का प्रयास किया है.
हरिओम बावा लाईव आर्ट के माध्यम से मजूदरों की मार्मिक दशा को दर्शाने का प्रयास किया है. उन्होंने अपनी कला के माध्यम से दिखाया है कि कैसे एक मजदूर अपनी मेहनत से किस प्रकार लोगो को राहत देने का काम करता है. कला के माध्यम से ये बताने भी का प्रयाश किया कि मजदूरों के बिना देश में कोई भी काम सिरे नहीं चढ़ सकता है.
उन्होंने अपनी कला के माध्यम से लोगों को बताने का प्रयास किया कि किसी भी देश तरक्की, उनके मजूदरों की मेहनत पर निर्भर करती है. चाहे वो खेतो में फसल उगाने का हो, चाहे फैक्टरियों में काम हो, चाहे अनाज मंडी में लोडिंग, अनलोंडिग का काम हो. उनकी कला को देखकर कोई ये नहीं बता सकता की ये मूर्ति है या फिर काम करता हुआ मजदूर है.
ये पढ़ें- नूंह में 1500 रैपिड डायग्नोस्टिक किट से हो रहा कोरोना टेस्ट, ये है इसकी खासियत
इसके अलावा हरिओम बावा ने पेंटिग के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि हरिओम बावा अपनी पेंटिग के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचने के उपाय भी बता रहे हैं. उन्होंने जमालपुर, जमालपुर द्वितिय में कई दिवारों पर कोरोना से बचने के उपायों की तस्वीरें बनाई हुई हैं.