भिवानी: जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सर्वसम्मति से चुनी जाने वाली पंचायती राज संस्थाओं को हरियाणा सरकार द्वारा उनके विकास के लिए विशेष ग्रांट दी जायेगी. जिन ग्राम पंचायतों को ग्रामवासी सर्वसम्मति से चुनेंगे उनको 11 लाख रुपए दिए जाएंगे. जिस गांव में सर्वम्मति से सरपंच चुना जाएगा, उस गांव को 5 लाख रुपए तथा पंच चुनने पर 50 हजार रुपए प्रति पंच दिए जाएंगे.
इसी प्रकार सर्वसम्मति से पंचायत सदस्य चुने जाने पर 2 लाख रुपए प्रति सदस्य दिए जाएंगे. जिला परिषद के चुनाव के लिए सर्वसम्मति से सदस्य चुने जाने पर जिला परिषद को विकास के लिए 5 लाख रुपए प्रति सदस्य दिए जाएंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा यह योजना ग्राम स्तर पर आपसी प्रेम व भाईचारा को बढ़ावा देने के लिए चलाई गई है.
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2022 के लिए नामांकन प्रकिया आगामी 19 अक्तूबर तक चलेगी. अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल को जिला परिषद के चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज दलाल को बवानीखेड़ा खंड़ का रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है.
बहल खंड के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव कृष्ण कुमार को, भिवानी खंड के लिए उपमंडल अधिकारी ना. संदीप अग्रवाल को, कैरू खंड के लिए जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार को रिटर्निंग अधिकारी लगाया गया है. लोहारू खंड के लिए उपमंडल अधिकारी ना. लोहारू जगदीश चंद्र को, सिवानी खंड के लिए उपमंडल अधिकारी ना. सिवानी सुरेश दलाल को, तोशाम खंड के लिए उपमंडल अधिकारी ना. तोशाम मनीष फौगाट को रिटर्निंग अधिकारी लगाया गया है.