भिवानी: जिले में इन दिनों किसानों की धान की फसल तबाह होने के कगार पर पहुंच चुकी है. धान पर सफेद तिला का प्रकोप देखने को मिल रहा है. किसानों का कहना है कि सफेद तिला अगर यू ही बढ़ता रहा तो उनकी सारी फसल तबाह हो जाएगी. कई बार स्प्रे करने के बावजूद भी बीमारी फसलों से जाने का नाम नही ले रही है. कृषि वैज्ञानिक अभी इसे खाली डर बता रहे हैं.
कृषि वैज्ञानिक का कहना है कि इन दिनों सफेद तिला और हरा तिला का प्रकोप ज्यादा हो रहा है. किसानों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है. उसके लिए दवाई का प्रयोग करें ताकि फसल खराब न हो. वहीं किसानों का कहना है कि लगातार दवा के छिड़काव के बाद भी फसल खराब होने के कगार पर है.
बता दें कि देश और प्रदेश के किसान पहले ही कृषि कानून को लेकर सड़कों पर हैं. वहीं दूसरी तरफ सफेद तिला ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी है. किसानों का कहना है कि अगर सफेद तिला से जल्द निजात नहीं मिली तो सारी फसल खराब हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: कृषि कानूनों के विरोध में इनेलो, अभय चौटाला बोले- मैं होता तो दे देता इस्तीफा