भिवानी: भिवानी-दिल्ली हाईवे (Bhiwani Delhi Highway) पर खरक गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया (Car accidents on Bhiwani Delhi highway) है. हादसे में साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई है, जबकि तीन-चार अन्य लोग घायल हुए हैं. हादसा तेज गति से आ रही कार की टक्कर से हुआ. फिलहाल सदर थाना पुलिस जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है की दिल्ली के नांगलोई क्षेत्र निवासी एक परिवार भिवानी के सैय गांव के मंदिर में माथा टेकने आ रहे थे.
परिवार जैसे ही अपनी कार लेकर खरक गांव के नजदीक पैट्रोल पंप पर पहुंचे, तो तेज गति से आ रही दूसरी कार ने इनकी कार को टक्कर मार दी. जिससे पहली कार में सवार साढ़े तीन साल की मासूम दिवांशी की मौके पर ही मौत हो गई और तीन से चार अन्य लोग घायल हो गए. वहीं, सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया. मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर हरिओम ने बताया कि मृतक बच्ची के पिता की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: REWARI: ऑफिस में ही लटका मिला कर्मचारी का शव, आत्महत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस