भिवानी: नगर पालिका कर्मचारी संघ ने अपनी लंबित मांगों को लेकर नगर पालिका कार्यालय के बाहर अनशन कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान नगर पालिका कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. वहीं प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के सचिव पुरूषोत्तम दानव ने किया.
नगरपालिका कर्मचारी संघ ने अपनी लंबित मांगों को लेकर नगर पालिका कार्यालय के बाहर अनशन कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान नगर पालिका कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. वहीं प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के सचिव पुरूषोत्तम दानव ने किया.
पुरूषोत्तम दानव ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर वो लगातार धरने प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन सरकार उनकी मांगों की ओर ध्यान देने की बजाय उन्हें यातनाएं दे रही है. उन्होंने बताया कि 24 मई 2018 को भिवानी नगर पालिका में लगभग 190 कर्मचारी ठेको पर काम कर रहे थे. सरकार ने 15-15 दिन का ठेका बढ़ाने का पत्र भी जारी किया था. लेकिन यहां के पालिका प्रशासन ने कर्मचारियों को तुरंत घर का रास्ता दिखा दिया.
अब सरकार ने पालिका प्रशासन से उस दौरान का ब्यौरा मांगा है तो पालिका प्रशासन हाथ खड़े कर रहा है. इसी प्रकार हरियाणा के निगम पालिका परिषदों में कर्मचारी हटा रखे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि 3-4 अक्टूबर, 2018 की राज्यव्यापी हड़ताल का वेतन दिया जाए और पेंशन विभाग में 2 सहायक लगाए जाएं.
ये भी पढ़ेंः फरीदाबाद के कोरोना सेंटर्स में लगेंगे स्पेशल कार्डबोर्ड बेड, जानिए खासियत
करनाल के कर्मचारियों की मांगों का समाधान एवं पंचकूला में निकाले गए कर्मचारियों को ड्यूटी पर वापिस लिया जाए. वहीं छटनी पर रोक लगाई जाए, रोड़वेज विभाग के कर्मचारियों के समर्थन में की गई राज्यव्यापी हड़ताल का वेतन दिया जाए, पालिका परिषदों और निगमों के कर्मचारियों का वेतन समय पर दिया जाए, 50 वर्ष से अधिक आयु पुरूष एवं महिला कर्मचारियों को ड्यूटी में छूट दी जाए.