भिवानी: नगर परिषद के चेयरमैन (Bhiwani Municipal Council Chairman) भवानी प्रताप ने भिवानी के मिनी बाईपास पर स्थित श्योराण मेडिकेयर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में भिवानी को पिछड़ा हुआ माना जाता है. इस पिछड़ेपन को दूर करने के लिए जहां एक तरफ मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. तो वहीं श्योराण मेडिकेयर जैसे मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल (Multispecialty Hospital inaugurated in Bhiwani) खुल रहे हैं, जिनसे भिवानी शहर में चिकित्सा की सुविधाएं पहले के मुकाबले बेहतर हो रही है.
उन्होंने कहा कि इससे ना केवल मरीजों को सस्ता इलाज उपलब्ध हो सकेगा बल्कि जिन गंभीर मरीजों को नजदीकी जिले जैसे कि हिसार, रोहतक, गुरूग्राम, दिल्ली जाना पड़ता था, उनको अब भिवानी में ही ये सुविधाएं मिलनी शुरू हो गई हैं. इस मौके पर चेयरमैन भवानी प्रताप ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया और सभी उपस्थित चिकित्सकों के पैनल से बातचीत भी की. शहर में चिकित्सा सुविधाओं से संबंधित नई तकनीकों व आधुनिक तकनीकी यंत्रों के बारे में जानकारी उन्होंने प्राप्त की.
इस मौके पर श्योराण मेडिकेयर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल (Sheoran Medicare Multispecialty Hospital Bhiwani) के चिकित्सक डॉ. विजेता ग्रेवाल श्योराण व डॉ. पंकज श्योराण ने बताया कि वे भिवानी शहर में ही पले बढ़े हैं. यहां पर चिकित्सा सुविधाओं के अभाव को देखते हुए उन्होंने भिवानी शहर को ही सेवाएं देने का फैसला लिया. स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की टीम के साथ श्योराण मेडिकेयर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की स्थापना की गई है, ताकि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को अपनी नजदीक ही उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो सकें.
उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रकार के स्पेशलिस्ट चिकित्सक यहां इस अस्पताल में सेवाएं दे रहे हैं. यहां पर टीएमटी, वॉल्टर, ईजीसी, वेंटीलेयर, डीफ्रीब्रीलैटर सहित विभिन्न आधुनिक चिकित्सा उपकरण एमरजेंसी सेवाओं के लिए मरीज को उपलब्ध रहेंगी. हर प्रकार की चिकित्सा सेवाएं अस्पताल में उपलब्ध रहेंगी. उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि जो मरीज यह सोचते हैं कि एक बड़े बजट के बगैर बड़े अस्पताल में जाना संभव नहीं होता, उनके लिए श्योराण मेडिकेयर मल्टीस्पेशलिटी (Multispecialty Hospital in Bhiwani) अस्पताल एक बेहतर विकल्प है, जहां न्यूनतम दामों पर मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाएं देने के लिए कृतसंकल्प है.