भिवानी: भिवानी में राज्यसभा सांसद डीपी वत्स ने अपनी ही पार्टी बीजेपी के एमपी व एमएलए की तुलना पागल कुत्तों से कर के विवाद खड़ा कर दिया है. डीपी वत्स कुछ दिन पहले भिवानी के एक गांव में आए थे. जहां उन्होंने कहा कि बीजेपी के एमएलए व एमपी के पीछे लोग ऐसे पड़े हैं, जैसे लोग पागल कुत्तों के पीछे पड़ते हैं.
ये भी पढ़ें: महिला पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार के आरोप पर बोले अभय चौटाला, 'अखबार को भेजूंगा लीगल नोटिस'
बता दें कि, राज्यसभा सांसद डीपी वत्स चार दिन पहले गांव रेवाडीखेड़ा में क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में यहां आने की ऐसी वजह बताई, जो विवाद पैदा कर गई. उनकी बताई वो बात अब सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रही है और हर कोई इस विवादित बयान पर हैरान है.
डीपी वत्स ने कहा कि वो नेता से पहले फौजी हैं. वो जब यहां आते हैं तो अपने साथ के सेना के पूर्व अधिकारियों से मुलाकात हो जाती है और घर जैसा लगता है. यहां तक सब ठीक था. इसके बाद इन्होंने जो कहा वो ना केवल विवादित था, बल्कि अपनी ही पार्टी के एमपी व एमएलए को बदनाम करने वाला था. डीपी वत्स ने कहा कि आज बीजेपी के एमपी व एमएलए के पीछे लोग ऐसे पड़े हैं, जैसे पागल कुत्ते के पीछे पड़ते हैं.
ये भी पढ़ें: आज शाम दिल्ली जाएंगे सीएम मनोहर लाल, कई केंद्रीय नेताओं से कर सकते हैं मुलाकात
उन्होंने कहा कि उनके यहां आने की वजह यही है कि आज के माहौल में गांवों में कोई समझदार व्यक्ति (बीजेपी के एमएलए व एमपी) नहीं, बल्कि एक फौजी ही आ सकता है. डीपी वत्स ये बयान देकर ना केवल बीजेपी के सांसद व विधायकों बल्कि, खुद पर भी किसी समझदार नेता के ना आने की बात कह कर जाने-अनजाने में खुद के नासमझ होने का सवाल खड़ा कर गए.