भिवानी: रविवार को विधायक घनश्याम सर्राफ ने सामान्य अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आपातकालीन विभाग में मरीजों से बातचीत की और अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को बारे में जानकारी ली. साथ ही चिकित्सकों को मरीजों के साथ गलत व्यवहार न करने की नसीहत दी.
भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि मरीज पहले ही बीमारी से परेशान होता है, ऊपर से चिकित्सक का व्यवहार गलत हो जाए तो मरीजों के लिए नई मुसीबत खड़ी हो जाती है.
मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली
रविवार दोपहर अचानक विधायक सर्राफ सामान्य अस्पताल पहुंचे. जाते ही विधायक सर्राफ ने इमरजेंसी में बैठे डाक्टर से बातचीत की. अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. उसके बाद वे आपातकालीन विभाग में मरीजों से मिले. उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बातचीत की. विधायक सर्राफ ने मरीजों से बाहर से दवाई मंगवाने के बारे में भी पूछा, लेकिन अधिकांश ने अस्पताल के भीतर से ही मिलने की बात कही.
हीटर लगाने के आदेश दिए
इस दौरान एक मरीज ने ठंड लगने के कही. जिस पर विधायक ने कमरे में हीटर लगाने के आदेश दिए. करीब आधे घंटे तक विधायक ने मरीजों का हालचाल जाना और चिकित्सकों को मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के आदेश दिए.
समस्याओं के बारे में मंत्री से बात करेंगे- सर्राफ
उन्होंने बताया कि आपातकालीन विभाग में हीटरों की कमी नजर आई. कुछ लोगों ने अस्पताल की लिफ्ट खराब होने की शिकायत की. इनके अलावा अस्पताल में चिकित्सकों की कमी बताई गई. उन्होंने बताया कि उक्त समस्याओं के बारे में स्वास्थ्य मंत्री और सीएम से बातचीत की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज का कार्य शीघ्र शुरू होने वाला है. उसके बाद यहां पर चिकित्सकों की कमी नहीं रहेगी.
ये भी पढ़ें- CAA नागरिकता देने का कानून है, कांग्रेस मुसलमानों को डरा रही है- कृष्णपाल गुर्जर