भिवानी: जिले में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का मंगलवार को संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. इस दौरान मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने लघु सचिवालय पर प्रदर्शन कर जिला उपायुक्त की ओर से तहसीलदार को राष्ट्रपति और हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
माकपा जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश और भाकपा जिला संयोजक फुल सिंह इंदौरा ने उपायुक्त की ओर से तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उनकी 11 सूत्रीय मांगों को लागू करवाने के लिए अखिल भारतीय स्तर पर प्रदर्शन किया गया है.
इन मांगों में मुख्य रूप से पैट्रोल, डीजल के भाव कम करने, हरियाणा में 1983 शारीरिक शिक्षक बहाल करने, 6 महीने तक उन सभी परिवारों को 7500 रुपये महीना देना शामिल है जो आयकर के स्लैब से नीचे हैं, 10 किलो अनाज प्रति व्यक्ति हर महीने, छह महीने के लिए देने, सीएए, एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं, सामाजिक एवं मानवधिकार कार्यकर्ताओं को तुरंत रिहा करने की मांग शामिल है.
ये भी पढ़िए: कुरुक्षेत्र: मैकेनिक का बेटा बना भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, परिवार में जश्न का माहौल
साथ ही कृषि संबंधी अध्याधेश वापस करवाने, प्राइवेट स्कूलों की फीस, चार महीने के बिजली बिल माफ करवाने, ठेके पर लगे सभी कर्मचारियों को स्थायी करने, सभी गांवों और कस्बों में पीने का पानी मुहैया करवाने, किसानों को ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा देने, शहर में मनरेगा लागू करवाने और 600 रुपये दिहाड़ी देने, भवन निर्माण मजदूरों का रजिस्ट्रेशन और सुविधाएं लागू करवाने की मांग शामिल है.