भिवानी: अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. इस दौरान किसानों और राजनीतिक पार्टियों का आमना सामना हुआ. यहां राजनीतिक पार्टियों के प्रवक्ताओं ने किसानों के सवालों के जवाब देते हुए अपने विचार रखे. हालांकि सत्ता पक्ष का कोई भी नुमाइंदा किसान महापंचायत में शामिल नहीं हुआ.
महापंचायत में किसान संगठन, सामाजिक संगठन और राजनीतिक पार्टियों के नुमाइंदों ने कृषि कानूनों का विरोध किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये कानून किसान, व्यापारी, मजदूर के लिए डेथ वारंट से कम नहीं हैं. महापंचायत के बाद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए मोदी सरकार का पुतला फूंका.
इस दौरान राज्य उपाध्यक्ष मास्टर शेरसिंह ने घोषणा की कि किसान सभा 14 अक्टूबर को भिवानी की अनाज मंडी में धरना देकर महेंद्रगढ़-भिवानी के सांसद धर्मबीर सिंह के आवास का घेराव करेगी. साथ ही उन्हें काले झंड़े दिकाएगी. इसके अलावा बर्बाद फसलों के खराबा आकलन कर मुआवजा और बीमा क्लेम के लिए आंदोलन करेगी.
किसान महापंचायत की अध्यक्षता जिला प्रधान करतार ग्रेवाल ने की और इसका संचालन जिला सचिव बलबीर सिंह ठाकन ने किया. किसान महापंचायत को किसान सभा के राज्य महासचिव सुमित, राज्य उप प्रधान मास्टर शेरसिंह और दयानंद पूनिंया ने संबोधित किया.
ये भी पढ़ें: सामने आई सपना चौधरी के लाडले की पहली फोटो, यहां देखिए पहली झलक