भिवानी: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि अबकी बार हरियाणा प्रदेश में गेहूं व सरसों की बंपर फसल हुई है. प्रदेश सरकार ने अब तक लगभग 74 लाख मैट्रिक टन गेहूं खरीद लिया है. जिसकी एवज में प्रदेश सरकार ने 9 हजार करोड़ का भुगतान किसानों को कर दिया है. ये बात उन्होंने सोमवार को भिवानी में पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए कही.
कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि जहां गेहूं की फसल के 9 हजार करोड़ पर किसानों के खाते में डाले गए हैं. वहीं सरसों की फसल के 2 हजार करोड़ रुपये किसान में को पहुंचाए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि लगभग 15 हजार करोड़ रुपये की गेहूं खरीदी गई है. बाकी पैसा भी किसानों के खातों में जल्द ही पहुंचा दिया जाएगा.
कृषि मंत्री ने प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश की मंडियों में लगभग पांच से छह लाख किसान पिछले डेढ महीने के दौरान अपनी फसलों को बेचने के लिए पहुंचे तथा एक लाख के लगभग मजदूर और एक लाख के लगभग व्यापारियों ने भी मंडी में अपना काम ढंग से किया. कोरोना का एक भी केस अनाज मंडियों से नहीं आया.
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के चलते ही अबकी बार गेहूं में सरसों की खरीद बेहतर तरीके से हुई है उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश में पिछले साल गेहूं खरीद के लिए लगभग 400 मंडी बनाई थी. अब की बार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 1800 मंडिया बनाई गई तथा सरसों की खरीद के लिए जहां 40 से 50 में मंडिया पिछले बनी थी. अबकी 150 के लगभग मंडिया सरसों खरीद के लिए बनाई गई. कृषि मंत्री ने कहा कि आज से दो महीने पहले विपक्ष के नेता कहते थे कि फसलों की खरीद नहीं हो पाएगी.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: हॉकी लेजेंड बलबीर सिंह का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार