भिवानी: लोहारू में प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि सात मार्च को कैरू में होने वाली सीएम की रैली ऐतिहासिक होगी तथा विकास को चाहने वाला हर व्यक्ति रैली में शिरकत करेगा.
उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार प्रत्येक वर्ग के हित के काम कर रही हैं तथा भ्रष्टाचार मुक्त शासन जनता को दिया गया है. उन्होंने कहा की रैली को लेकर लोगों में काफी उत्साह है.
कृषि एवं पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल कैरू में सात मार्च को प्रस्तावित मुख्यमंत्री मनोहरलाल की रैली की तैयारियों को लेकर लोहारू के बहल ब्रहमदत्त मैमोरियल हाल में लोहारू हलके के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बेदाग छवि के नेता हैं तथा हर वर्ग के हित के लिए काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि रैली को लेकर हर कार्यकर्ता का दायित्व है कि वे आमजन को इसके बारे में अवगत कराएं. इस मौके पर सीएम के ओएसडी अजय गौड़ भी साथ थे.
लोहारू हलके के बहल गांव में कृषि एवं पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल ब्रहमदत्त मैमोरियल हाल में लोहारू हलके के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बेदाग छवि के नेता हैं तथा हर वर्ग के हित के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि रैली को लेकर हर कार्यकर्ता का दायित्व है कि वे आमजन को इसके बारे में अवगत कराएं.
ये भी पढ़ें- गोहाना की जलेबी के नेता तक हुए मुरीद, शादी से लेकर शपथ ग्रहण समारोह तक है डिमांड