भिवानी: उपायुक्त अजय कुमार ने अधिकारियों को उनके कार्यालय परिसरों का बकाया गृह कर और बिजली बिल की अदायगी के निर्देश दिए हैं. उपायुक्त ने बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा सभी कार्यालय परिसरों का दायरा निकलवाया जाएगा और नगर परिषद को भेजा जाएगा ताकि उसके आधार पर गृह कर निर्धारित किया जा सके.
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिस विभाग पर जो गृह कर बकाया होता है, उसके बारे में विभाग के उच्चाधिकारियों से बजट मांगा जाए. इसी प्रकार से उपायुक्त ने उप पुलिस अधीक्षक को पुलिस थाना परिसरों पर बकाया गृह कर की अदायगी के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- कोरोना का कहरः मुख्यमंत्री ने कंपनियों से Work At Home की अपील की
उपायुक्त ने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि लघु सचिवालय परिसर में विभागों पर परिसर क्षेत्र के अनुरूप अलग-अलग गृह कर निर्धारित किया जाए. इसी प्रकार से उपायुक्त ने अधिकारियों को उनके विभागों पर बकाया बिजली बिलों का शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिए.
बैठक के दौरान उपायुक्त अजय कुमार ने कोरोना से बचाव को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने संबंधित कार्यालय के साथ-साथ शौचालयों में सफाई व्यवस्था दुरस्त रखें. उन्होंने शौचालयों में साबुन रखने और कर्मचारियों को नियमित रूप से हाथ धोने के प्रति जागरूक करने को कहा. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित करें और कोरोना से बचाव व स्वच्छता अपनाने के प्रति जागरूक करें.